Advertisment

Weather: हिमाचल में बादल फटने से भारी नुकसान, महाराष्ट्र और बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट

देशभर में मानसून का कहर जारी है। झारखंड में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, हिमाचल में बादल फटने से 74 की मौत और 34 लापता। महाराष्ट्र और बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट।

author-image
Dhiraj Dhillon
weather update Aug 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।देशभर में मानसूनी बारिश कहर बरपा रही है। मंगलवार को झारखंड में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। राज्य में अब तक वर्षा जनित घटनाओं में 74 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 34 लोग लापता हैं। 435 सड़कें बंद हैं। लाहौल-स्पीति जिले के खुरिक में बादल फटने से रंगरिक और खुरिक गांव समेत तीन जगहों पर बाढ़ आ गई, जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा और नगदी फसलें बर्बाद हो गईं। जम्मू के राजोरी में सेना शिविर की 10 फीट ऊंची दीवार गिरने से तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। कई स्थानों पर भूस्खलन और नदियों-नालों का जलस्तर बढ़ने की खबर है।

weather 23 july 2025

महाराष्ट्र में झमाझम बारिश

कोंकण, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधूदुर्ग जिलों में ऑरेंज अलर्ट के बीच मंगलवार को भारी बारिश हुई। मुंबई, पालघर और ठाणे में भी मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। प्रशासन ने बाढ़ और यातायात बाधाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है।
rain
Photograph: (google)

दक्षिण बंगाल में बारिश का पूर्वानुमान

Advertisment
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण 24 से 28 जुलाई तक दक्षिण बंगाल में भारी बारिश का अनुमान है। 24 और 25 जुलाई को दक्षिण 24 परगना, झारग्राम, पूर्वी-पश्चिमी मेदिनीपुर, बांकुड़ा और पुरुलिया में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है।

Heavy rain in Mumbai

झारखंड में चार की मौत

झारखंड में बिजली गिरने से पलामू के सहदेव गांव में आशा देवी, मांती देवी (पलामू), बिलासो देवी (चतरा) और सुनीता देवी (हजारीबाग) की मौत हो गई। India weather forecast | india weather news | IMD Weather Warning | imd weather forecast today not present in content
imd weather forecast today IMD Weather Warning india weather news india weather forecast
Advertisment
Advertisment