Advertisment

Weather forecast: भारी बारिश, भूस्खलन से राहत नहीं, जानें कैसा रहेगा मौसम

मेटा डिस्क्रिप्शन:देशभर में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय, कई राज्यों में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन का अलर्ट। दिल्ली में उड़ानें डायवर्ट, असम में दो की मौत। IMD का पूर्वानुमान पढ़ें।

author-image
Dhiraj Dhillon
weather 17 july 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे देश में सक्रिय है, जिसके चलते कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश और बाढ़-भूस्खलन के खतरे की चेतावनी दी है। पूर्वी और मध्य भारत में अगले 2 दिन तथा दक्षिण भारत में अगले 6-7 दिन भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। 

उत्तर भारत से दक्षिण तक बारिश का असर

बुधवार को उत्तराखंड, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात से ओडिशा तक कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक बारिश का सिलसिला जारी है। दिल्ली-एनसीआर में भी दोपहर बाद हुई बारिश ने तापमान को 34 डिग्री तक पहुंचा दिया।IMD के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ और निम्न दबाव के क्षेत्र सक्रिय हैं। इनके कारण अगले 2-7 दिनों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर में सड़कें बंद, कटरा हेलिकॉप्टर सेवा प्रभावित

राजोरी में भूस्खलन से कई मार्ग बंद हो गए। श्रीनगर समेत कई जिलों में दिन-रात का तापमान बराबर हो गया है। मौसम विभाग ने 23 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है। इससे बाढ़ और पत्थर गिरने का खतरा बढ़ गया है।

Weather

दिल्ली: पांच उड़ानें डायवर्ट

Advertisment
राजधानी में बारिश के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पांच उड़ानों को जयपुर और अमृतसर डायवर्ट करना पड़ा। इनमें एयर इंडिया और इंडिगो की उड़ानें शामिल थीं।

असम में भूस्खलन, दो लोगों की मौत

असम के दीमा हसाओ जिले में एक राजमार्ग निर्माण स्थल पर भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। मलबे में कई लोग दबे होने की आशंका है।

raining 3

हिमाचल में बाढ़ और सड़कें बंद

Advertisment
किन्नौर की सांगला वैली में गंगारंग नाले में बाढ़ से बागानों को नुकसान हुआ। प्रदेश में 257 सड़कें बंद हैं और 151 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। सिरमौर में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है।

imd weather forecast today | IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news not present in content
india weather news india weather forecast IMD Weather Warning imd weather forecast today
Advertisment
Advertisment