/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/delhi-weather-8-july-2025-2025-07-08-08-51-06.jpg)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।देश में मानसूनी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। कई राज्यों में भारी बारिश, भूस्खलन और बिजली गिरने की घटनाएं जानलेवा साबित हो रही हैं। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की गई है। रविवार को देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने स्थिति को गंभीर बना दिया है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिससे अगले 24 घंटों में मुश्किलें और बढ़ने की आशंका है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार- उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और इसके आसपास के क्षेत्रों में, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के तटीय इलाकों में दो कम दबाव के क्षेत्र सक्रिय होने की संभावना है, जिससे इन इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं।
उत्तराखंड और हिमाचल में तबाही का मंजर
पिथौरागढ़ में लगातार बारिश से भूस्खलन के चलते मिलन-मुनस्यारी सीमा मार्ग बीते तीन दिनों से बंद है। राज्य आपातकालीन केंद्र के अनुसार रविवार सुबह तक प्रदेश की 81 सड़कें बंद थीं, जिनमें से केवल 8 ही खोली जा सकीं। अब भी 73 सड़कें अवरुद्ध हैं, जिनमें अधिकतर ग्रामीण मार्ग हैं। हिमाचल प्रदेश में 196 सड़कें बंद हैं। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग 27 घंटे के बाद बहाल हो पाया है।
ओडिशा में बिजली गिरने से चार की मौत
भारी बारिश के बीच ओडिशा में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है। जाजपुर जिले में खेत में काम कर रहे 65 वर्षीय किसान की मौत हो गई। संबलपुर में बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े व्यक्ति पर बिजली गिरने की खबर है और भद्रक में एक बाग में गई युवती की मौत हो गई। इसके अलावा जगतसिंहपुर में खेत से लौट रहे किसान की मृत्यु हो गई।
india weather forecast | IMD Weather Warning | india weather news | imd weather forecast today