Advertisment

Monsoon Session 2025 Live: Rajya Sabha में फिर हंगामा, खड़गे ने Operation Sindoor पर सुनाई खरी खरी

मानसून सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया। लोकसभा को हंगामे के चलते दोपहर 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा। राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला।

author-image
Jyoti Yadav
Monsoon Session 2025 Live
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | संसद के दोनों सदनों में मानसून सत्र की शुरूआत आझ यानी 21 जुलाई से हो गई है। दोनों ही सदनों में विपक्ष का जोरदार हंगामा देखा जा रहा है। लोकसभा में हंगामे के बाद शुरू होते ही सत्र का दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं राज्यसभा में खड़गे ने ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार को खरी खरी सुनाई और जेपी नड्डा ने कहा कि  सच की अपनी ताकत होती है। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर राज्यसभा और लोकसभा में विपक्षी सांसदों द्वारा लगातार नारेबाजी जारी है।

देश के लिए अपमानजनक

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई। खरगे ने कहा कि मैंने 267 के तहत चर्चा की मांग करते हुए नोटिस दिया है, नियमों के तहत ही दिया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहलगाम हमला 22 अप्रैल को हुआ, अब तक आतंकी पकड़े नहीं गए, मारे भी नहीं गए। इनके ही एलजी ने माना कि इंटेलिजेंस फेल्योर है। हमको मालूमात तो दी जानी चाहिए। खरगे ने ये भी कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने 24 बार यह कहा कि मेरे हस्तक्षेप से युद्ध समाप्त हुआ। ये देश के लिए अपमानजनक है। 

Advertisment

मानसून सत्र 21 अगस्त तक प्रस्तावित

बता दें, यह मानसून सत्र 21 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक चलेगा। यह सत्र 32 दिन तक चलेगा। इस दौरान 21 बैठकें होंगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए संसद के दोनों सदन 12 अगस्त से 17 अगस्त तक स्थगित रहेंगे। इसके बाद 18 अगस्त को सत्र फिर से शुरू होगा। 

Advertisment

Monsoon Session 2025 | rajya sabha session 

Rajya Sabha rajya sabha session Monsoon Session 2025
Advertisment
Advertisment