/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/monsoon-session-2025-live-2025-07-21-11-54-01.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | संसद के दोनों सदनों में मानसून सत्र की शुरूआत आझ यानी 21 जुलाई से हो गई है। दोनों ही सदनों में विपक्ष का जोरदार हंगामा देखा जा रहा है। लोकसभा में हंगामे के बाद शुरू होते ही सत्र का दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं राज्यसभा में खड़गे ने ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार को खरी खरी सुनाई और जेपी नड्डा ने कहा कि सच की अपनी ताकत होती है। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर राज्यसभा और लोकसभा में विपक्षी सांसदों द्वारा लगातार नारेबाजी जारी है।
#MonsoonSession2025
— SansadTV (@sansad_tv) July 21, 2025
C. Sadanandan Master takes oath as Rajya Sabha member in #RajyaSabha.@VPIndiapic.twitter.com/FvmtrnZQQb
देश के लिए अपमानजनक
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई। खरगे ने कहा कि मैंने 267 के तहत चर्चा की मांग करते हुए नोटिस दिया है, नियमों के तहत ही दिया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहलगाम हमला 22 अप्रैल को हुआ, अब तक आतंकी पकड़े नहीं गए, मारे भी नहीं गए। इनके ही एलजी ने माना कि इंटेलिजेंस फेल्योर है। हमको मालूमात तो दी जानी चाहिए। खरगे ने ये भी कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने 24 बार यह कहा कि मेरे हस्तक्षेप से युद्ध समाप्त हुआ। ये देश के लिए अपमानजनक है।
मानसून सत्र 21 अगस्त तक प्रस्तावित
बता दें, यह मानसून सत्र 21 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक चलेगा। यह सत्र 32 दिन तक चलेगा। इस दौरान 21 बैठकें होंगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए संसद के दोनों सदन 12 अगस्त से 17 अगस्त तक स्थगित रहेंगे। इसके बाद 18 अगस्त को सत्र फिर से शुरू होगा।
Monsoon Session 2025 | rajya sabha session