Advertisment

Weather Forecast: मौसम का कहर, आंधी-तूफान और बारिश से तबाही, जल्द दस्तक देगा मानसून

दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी-तूफान ने मचाई तबाही। जलभराव, बिजली गुल और पेड़ गिरने से जनजीवन प्रभावित। मौसम विभाग के अनुसार 26 मई तक मानसून केरल पहुंचेगा।

author-image
Dhiraj Dhillon
india weather forecast 22 may 2025

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत को बारिश ने थोड़ी राहत तो दी, लेकिन इसके साथ आई आंधी-तूफान और ओलावृष्टि ने कई इलाकों में तबाही मचा दी। दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने, जलभराव और घरों में पानी घुसने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई क्षेत्रों में दिन में अंधकार छा गया। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून 26 मई के आसपास केरल पहुंच सकता है, जो सामान्य से छह दिन पहले होगा। यह स्थिति 16 साल बाद बनी है, जब मानसून इतनी जल्दी भारत में दस्तक देगा।

Advertisment

बारिश से प्रभावित राज्य और हालात

दिल्ली-NCR: तेज आंधी और बारिश, कई इलाकों में जलभराव और बिजली कटौती।
हिमाचल प्रदेश: सुबह तेज धूप, दोपहर में बारिश और ओलावृष्टि से अंधेरा छाया।
पालघर (महाराष्ट्र): नाला सोपारा में घर का छज्जा गिरा, दो लोग सुरक्षित निकाले गए।
बंगलूरू और पुणे: भारी बारिश से सड़कें जलमग्न, कई घरों में पानी घुसा।

तेज हवाएं और वज्रपात का खतरा

भारतीय मौसम विभाग के अनुसारकर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, असम, मेघालय और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं (50-60 किमी/घंटा) और 204 मिमी तक भारी बारिश की संभावना है।उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आंधी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्यों में और बिगड़ेगा मौसम

आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश हो सकती है।एक ट्रफ लाइन पाकिस्तान से होते हुए पूर्वोत्तर भारत तक फैली है, जो अस्थिर मौसम को बढ़ा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 मई से मानसून दक्षिण अरब सागर, लक्षद्वीप, केरल, तमिलनाडु, बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों में आगे बढ़ सकता है।

भीषण गर्मी से जूझते राज्य

जहां दक्षिण भारत मानसून की दस्तक की तैयारी में है, वहीं उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत गर्मी और लू से बेहाल हैं। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में रात के समय भी गर्म हवाएं चल रही हैं, जिससे राहत की कोई उम्मीद नहीं।

weather | current weather conditions | delhi ncr weather forecast | imd weather forecast today | Delhi weather update | india weather forecast
delhi ncr weather forecast india weather forecast current weather conditions weather imd weather forecast today Delhi weather update
Advertisment
Advertisment