Advertisment

Weather Update: मध्य प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी, जनजीवन प्रभावित

मध्य प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त। मौसम विभाग ने अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है। जानें किस-किस जिले में खतरा।

author-image
Dhiraj Dhillon
Heavy rain in MP
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल, आईएएनएस। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। नदी-नाले उफान पर हैं, जिसका जनजीवन पर असर पड़ रहा है। इसे देखते हुए, राज्य के 23 जिलों में अचानक बाढ़ की स्थिति बनने की चेतावनी जारी की गई है। जानकारी के अनुसार राज्य में इस बार मानसून मेहरबान है, अधिकांश हिस्सों में औसत से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के अलावा हिमाचल और उत्तराखंड में जुलाई के आखिरी सप्ताह में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।

अब तक 21 इंच बारिश दर्ज हुई

आंकड़े बताते हैं कि इस बार अब तक 21 इंच बारिश दर्ज हुई है, जो औसत बारिश से 7.3 इंच अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में एक बार फिर से बारिश के दौर ने जोर पकड़ लिया है। इससे कई मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो रहा है। नदी नालों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है। ओरछा और झांसी के बीच सातार नदी का जल स्तर बढ़ने पर आवागमन बाधित है। इसी तरह सागर के बीना में कई क्षेत्रों में सड़कों का पानी घरों में भर गया है। मौसम विभाग ने राज्य में तेज बारिश के चलते कई हिस्सों में बाढ़ के हालात बनने की चेतावनी जारी की है। 

निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर में सबसे अधिक बारिश

राज्य में अब तक सबसे अधिक बारिश निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर में सामान्य बारिश से 15 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा में अब तक 10 इंच से भी कम बारिश हुई है। राज्य में आगामी 24 घंटे में राज्य के पूर्वी हिस्से के अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, पन्ना, रीवा, सागर, सतना, सिवानी, शहडोल, सीधी और उमरिया जिलों में बारिश के चलते अचानक बाढ़ की हालत बन सकती है। इसी तरह के हालात पश्चिम मध्य प्रदेश के अशोक नगर, गुना, रायसेन, शिवपुरी, और विदिशा में भी अचानक बाढ़ की हालत बनने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह चेतावनी जारी की है। 

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भारी बारिश

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 24-30 जुलाई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। हिमाचल के मंडी, शिमला, और कुल्लू में 27-28 जुलाई को रेड अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि बादल फटने और भूस्खलन का खतरा है। उत्तराखंड के नैनीताल, चम्पावत, और देहरादून में भी भारी बारिश की चेतावनी है। तापमान 28-32 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) और 20-24 डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम) रहेगा। पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।  IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news

india weather news india weather forecast IMD Weather Warning
Advertisment
Advertisment