Advertisment

मुस्लिम ने की थी दूसरी शादी, हाईकोर्ट ने मंजूरी देकर बताया- ऐसा करना किन सूरतों में होता है जुर्म

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माना है कि किसी जन्मजात मुस्लिम शख्स ने अगर बहुविवाह किए हैं तो ये अपराध नहीं है। जस्टिस अरुण कुमार सिंह ने कहा कि यदि पहली शादी को अमान्य घोषित कर दिया गया हो तो ऐसा करना अपराध माना जाएगा।

author-image
Shailendra Gautam
court

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माना है कि किसी जन्मजात मुस्लिम शख्स ने अगर बहुविवाह किए हैं तो ये अपराध नहीं है। जस्टिस अरुण कुमार सिंह ने कहा कि यदि पहली शादी को अमान्य घोषित कर दिया गया हो तो ऐसा करना अपराध माना जाएगा। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अगर पहली शादी विशेष विवाह अधिनियम, विदेशी विवाह अधिनियम, ईसाई विवाह अधिनियम, पारसी विवाह और तलाक अधिनियम या हिंदू विवाह अधिनियम के तहत की गई हो और व्यक्ति इस्लाम धर्म अपनाने के बाद मुस्लिम कानून के अनुसार दूसरी शादी करता है तो ऐसा करना अपराध माना जाएगा। indian marriage | Judiciary 

अदालत ने दिया संविधान के अनुच्छेद 25 का हवाला

जस्टिस अरुण कुमार सिंह की बेंच ने कहा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत धार्मिक स्वतंत्रता पर कोई बंधन नहीं है। हालांकि कुरान उचित कारण से बहुविवाह की अनुमति देता है, लेकिन पुरुषों ने इसका उपयोग स्वार्थी उद्देश्यों के लिए किया है। उन्होंने कहा कि बहुविवाह का उल्लेख धर्मग्रंथ में केवल एक बार मिलता है, और इसे अनुमति दिए जाने के पीछे एक ऐतिहासिक कारण है।

जस्टिस बोले- कुरान ने बहुविवाह सशर्त मंजूर किया था 

बेंच ने कहा कि इतिहास में एक समय ऐसा भी था जब अरबों में आदिम कबीलों के बीच होने वाले झगड़ों में बड़ी संख्या में महिलाएं विधवा हो जाती थीं और बच्चे अनाथ हो जाते थे। मदीना में इस्लाम की रक्षा के लिए मुसलमानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। ऐसी परिस्थितियों में कुरान ने अनाथों और उनकी माताओं को शोषण से बचाने के लिए सशर्त बहुविवाह की अनुमति दी। बेंच ने कहा कि पवित्र पुस्तक में बहुविवाह सशर्त है। कुरान पुरुषों से कहता है कि पहले अनाथों की देखभाल करने के बारे में सोचें और जब उन्हें लगे कि वे अकेले रहकर अनाथों के हितों के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे, तभी उन्हें उनकी विधवा माताओं से विवाह करने के बारे में सोचना चाहिए, इस शर्त पर कि नए परिवार के साथ मौजूदा परिवार के समान ही न्याय किया जाएगा।

बेंच ने ये निष्कर्ष फुरकान नामक शख्स की याचिका पर दिए, जिसमें उसने अपने खिलाफ दर्ज द्विविवाह और रेप जैसे मामले को रद्द करने की मांग की थी। यह मामला तब दर्ज किया गया था जब महिला ने आरोप लगाया था कि जब उसने फुरकान से शादी की थी तो उसे यह नहीं बताया गया था कि वह पहले से ही शादीशुदा है। फुरकान ने तर्क दिया कि मुस्लिम कानून उसे चार बार शादी करने की अनुमति देता है।  अदालत ने मामले पर विचार करने के बाद माना कि आरोपी के खिलाफ द्विविवाह और बलात्कार का मामला नहीं बनता है, क्योंकि इस मामले में विवाह वैध है।

Advertisment

 Muslim man, Bigamy, Mohammedan law, Allahabad High Court, Quran, Bigamy in Quran

UP Judiciary indian marriage
Advertisment
Advertisment