Advertisment

नागपुर में विस्फोटक बनाने फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, अफरा-तफरी मची

महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बाजारगांव में स्थित सोलर एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड के कारखाने में एक बड़ा धमाका हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में छह मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें फैक्ट्री परिसर से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है।

author-image
Mukesh Pandit
Nagpur blast
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नागपुर, वाईबीएन डेस्क।महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बाजारगांव में स्थित सोलर एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड के कारखाने में एक बड़ा धमाका हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में छह मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें फैक्ट्री परिसर से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है। नागपुर-अमरावती राजमार्ग पर स्थित इस फैक्ट्री के पास धमाके की खबर मिलते ही आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस और बचाव दल मौके पर रवाना हो गए हैं। 

फैक्ट्री में बनते हैं विस्फोटक

एसपी ग्रामीण हर्ष पोद्दार ने बताया है कि विस्फोट काफी शक्तिशाली था। यह फैक्ट्री विस्फोटक बनाने के लिए जानी जाती है और इससे पहले भी यहां कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं ।पुलिस के अनुसार, ये घटना इस साल का पहला बड़ा धमाका है। इससे पहले 17 दिसंबर 2023 को इसी कंपनी में विस्फोट हुआ था, जिसमें नौ मजदूरों की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

पुराने हादसे भी भुलाए नहीं जा सके

मई 2016 में वर्धा जिले के पुलगांव स्थित केंद्रीय गोला-बारूद भंडार (सीएडी कैंप) में भीषण आग और विस्फोट से सेना के दो अधिकारियों समेत 17 लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना आज भी क्षेत्र के लोगों की यादों में ताजा है। पिछले दो वर्षों में नागपुर और आसपास स्थित इन फैक्ट्रियों में हुए अलग-अलग धमाकों में 17 से ज्यादा मजदूरों की मौत हो चुकी है। जानकार मानते हैं कि सुरक्षा उपायों की कमी और लगातार हो रहे हादसे इस क्षेत्र की बड़ी चिंता बन चुके हैं।

mumbai | Mumbai blast | Nagpur factory blast 

Nagpur factory blast Mumbai blast mumbai
Advertisment
Advertisment