/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/cm-omar-abdullah-2025-09-06-15-44-47.jpg)
“राष्ट्रीय प्रतीक केवल सरकारी कार्यों के लिए” हजरतबल विवाद पर बोले- CM उमर अब्दुल्ला | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।श्रीनगर की ऐतिहासिक हजरतबल दरगाह में लगे एक पट्टिका पर बने अशोक स्तंभ को लेकर विवाद गहरा गया है। इस राष्ट्रीय चिह्न को रातों-रात हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। उन्होंने साफ कहा कि राष्ट्रीय प्रतीक का इस्तेमाल सिर्फ सरकारी कार्यों के लिए है, धार्मिक संस्थानों के लिए नहीं है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शुक्रवार को श्रीनगर की प्रसिद्ध हजरतबल मस्जिद के अंदर एक नवीनीकरण पट्टिका लगाई गई थी। इस पट्टिका पर अशोक स्तंभ जो भारत का राष्ट्रीय प्रतीक है, बना हुआ था। नमाज के बाद अज्ञात लोगों ने इस पट्टिका को तोड़ दिया। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे बड़ी गलती बताते हुए जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड से माफी मांगने को कहा है। उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वक्फ बोर्ड कहा...
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के अनुसार, वक्फ बोर्ड ने यह गलती अनजाने में की है, लेकिन इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि "मुझे नहीं लगता कि उनकी (वक्फ बोर्ड की) मंशा गलत थी, लेकिन यह एक गलती है उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।"
Hazratbal Mosque Controversy | Ashoka Pillar Vandalism | cm omar abdullah statement | Jammu Kashmir news