/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/navya-scheme-2025-06-24-12-24-02.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। 24 जून 2025, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश से मोदी सरकार ने आज एक नई संयुक्त पायलट पहल 'नव्या स्कीम' की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य 16 से 18 वर्ष की किशोरियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। यह पहल विकसित भारत@2047 विजन और महिला-नेतृत्व वाले विकास मॉडल के अंतर्गत लांच की गई है। इस योजना का शुभारंभ कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया।
क्या है 'नव्या' स्कीम?
'नव्या' एक पायलट स्कीम है, जो 10वीं पास 16-18 वर्ष की किशोरियों को गैर-पारंपरिक क्षेत्रों में व्यावसायिक कौशल सिखाने पर केंद्रित है। इसमें खास तौर पर ड्रोन ऑपरेशन, मोबाइल रिपेयरिंग और सोलर पैनल इंस्टॉलेशन जैसे आधुनिक और रोजगारपरक क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इस योजना को धरातल देने का काम कर रहा है।
19 राज्यों के 27 जिलों से होगी शुरूआत
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिलें के साथ नव्या योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में देश के 19 राज्यों के 27 जिलों में लागू होगी, इस योजना में पूर्वोत्तर राज्यों के जिले प्रमुख रूप से शामिल किए गए हैं। इस योजना से किशोरियों स्वाबलंबी बनकर परिवार का सहारा बनेंगी। उनकी प्रतिभा को नए आयाम मिलेंगे। परिवार तरक्की करेगा तो देश तरक्की करेगा। इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार ने कौशल, आत्मविश्वास और अवसरों के जरिए किशोरियों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की तैयारी कर ली है।
गैर पारंपरिक क्षेत्रों पर रहेगा फोकस
इस योजना में गैर पारंपरिक क्षेत्रों पर फोकस रहेगा। मललब, सरकार का प्रयास है कि किशोरियों को सिलाई- कढ़ाई जैसे परंपरागत कार्यों के अलावा नए विकसित हो रहे क्षेत्रों में पारंगत किया जाए ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके। योजना में उन गरीब और कमजोर वर्ग से आने वाली उन किशोरियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जो कम से कम हाईस्कूल तक पढ़ी हों और कौशल के बल पर प्रतिस्पर्धा की इस दुनिया में अपना एक मुकाम बना सकें।
Navya scheme | Ministry of Women and Child Development