/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/income-tax-return-2025-07-03-14-50-04.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: प्रणाली में बड़े बदलाव की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए नए आयकर विधेयक (डायरेक्ट टैक्स कोड) पर संसदीय समिति की रिपोर्ट सोमवार को लोकसभा में पेश की जाएगी। समिति ने इस बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट में कुल 285 सुझाव दिए हैं, जिनका मकसद कर व्यवस्था को सरल, पारदर्शी और करदाता के अनुकूल बनाना है।
टैक्स ढांचे में व्यापक सुधार की संभावना
यह विधेयक पुराने आयकर कानून 1961 की जगह लेने के लिए तैयार किया जा रहा है और इसकी सिफारिशों पर अमल से टैक्स ढांचे में व्यापक सुधार की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट को वित्तीय सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जा रहा है।
क्या है नया आयकर विधेयक?
नया आयकर विधेयक, जिसे डायरेक्ट टैक्स कोड (DTC) के नाम से भी जाना जाता है, लंबे समय से बहस और विचार का विषय रहा है। इसका उद्देश्य मौजूदा जटिल कर प्रणाली को हटाकर एक सरल, तर्कसंगत और प्रभावी कर ढांचा बनाना है। 1961 में लागू मौजूदा कानून में समय के साथ कई संशोधन होते रहे हैं, जिससे वह अत्यधिक जटिल हो गया है।