Advertisment

Operation Sindoor की जीत पर तिरंगा गर्जना, श्रीनगर में गूंजा "जय हिंद"

श्रीनगर की वादियों में गूंजा "जय हिंद" का नारा, जब ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के जश्न में सैकड़ों लोग तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे। इस भव्य तिरंगा रैली का नेतृत्व कर रही थीं जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष और बीजेपी नेता डॉ. दरख्शां अंद्राबी।

author-image
Ajit Kumar Pandey
SHRI NAGAR ME TIRANGA YATRA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद श्रीनगर में एक भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने सेना की बहादुरी और प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि यह रैली भारत की ताकत, एकता और गौरव का प्रतीक है।

Advertisment

श्रीनगर की वादियों में गूंजा "जय हिंद" का नारा

श्रीनगर की वादियों में गूंजा "जय हिंद" का नारा, जब ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के जश्न में सैकड़ों लोग तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे। इस भव्य तिरंगा रैली का नेतृत्व कर रही थीं जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष और बीजेपी नेता डॉ. दरख्शां अंद्राबी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की बहादुरी और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता सिर्फ देश ही नहीं, पूरी दुनिया को संदेश देती है कि भारत अब किसी भी खतरे से डरता नहीं।

Advertisment

डॉ. दरख्शां अंद्राबी बोलीं, हमें अपनी सेना पर गर्व

डॉ. अंद्राबी ने गर्व से कहा, “हमारी सेना ने सीमाओं पर जो पराक्रम दिखाया, उसी का नतीजा है कि आज श्रीनगर की धरती पर तिरंगा गर्जना कर रहा है। यह केवल एक रैली नहीं, यह देश की एकता, अखंडता और सैनिकों के शौर्य का उत्सव है।”

रैली में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हर कोई “भारत माता की जय” और “जय हिंद” के नारों से माहौल को देशभक्ति से भर रहा था।

Advertisment

उन्होंने आगे कहा, “हर भारतीय को अपने सैनिकों और प्रधानमंत्री पर गर्व है। यह तिरंगा रैली उस गर्व का जीवंत उदाहरण है।”

ऑपरेशन सिंदूर शब्द अब सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं, देश के आत्मसम्मान और जीत का प्रतीक बन गया है।

क्या आपको लगता है कि ऑपरेशन सिंदूर जैसी सैन्य कार्रवाइयों से भारत का वैश्विक प्रभाव और मजबूत हो रहा है? अपनी राय कमेंट में बताएं और देशभक्ति की इस भावना को शेयर करना न भूलें!

Advertisment

Operation Sindoor | indian army operation sindoor | india operation sindoor | news operation sindoor | operation sindoor india | Operation Sindoor details | operation sindoor latest | Tiranga Yatra 2025 | bjp | pm modi | पीएम मोदी | Shri nagar | jammu kashmir | breaking news | Breaking News Hindi | Breaking News India | breaking news today | Jammu Kashmir Breaking News | Kashmir Breaking News |

pm modi breaking news bjp jammu kashmir breaking news today पीएम मोदी Shri nagar Breaking News Hindi Breaking News India Jammu Kashmir Breaking News Kashmir Breaking News Operation Sindoor operation sindoor india india operation sindoor operation sindoor latest indian army operation sindoor news operation sindoor Operation Sindoor details Tiranga Yatra 2025
Advertisment
Advertisment