Advertisment

INS Vikrant से राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा आतंकवादियों को घर में घुसकर मारेंगे...

INS विक्रांत से राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर का ऐलान करते हुए बताया कि भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के अड्डे तबाह किए। अब भारत चुप नहीं बैठता—सीधा और निर्णायक जवाब देता है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
RAJNATH SINGH
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने INS विक्रांत पर खड़े होकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का ऐलान करते हुए कहा कि भारत अब आतंकवादियों और उनके संरक्षकों को सीधा जवाब देता है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने सीमापार घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। रक्षा मंत्री ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान अब भारत की ‘नई नीति’ को समझ ले - भारत अब माफ नहीं करता, सीधा हमला करता है।

INS विक्रांत से भेजा गया निर्णायक संदेश

भारतीय नौसेना के आधुनिक एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पर पहुंचकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की गूंज पूरे देश और पड़ोसी मुल्कों तक पहुंचा दी। उन्होंने बताया कि भारत ने इस बार सीमित जवाब नहीं, बल्कि निर्णायक सैन्य कार्रवाई की।

रक्षा मंत्री के मुताबिक, जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायराना आतंकी हमला हुआ, तो भारत ने चुपचाप सहने के बजाय सटीक और गहरी जवाबी कार्रवाई की।

ऑपरेशन सिंदूर: आतंक पर सीधा प्रहार

राजनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने कुछ ही घंटों में पाक सीमा में छिपे आतंकियों और उनके अड्डों को पूरी तरह खत्म कर दिया। यह प्रहार इतना सटीक और गहरा था कि पाकिस्तान खुद अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने भारत को रोकने की गुहार लगाने लगा।

Advertisment

उन्होंने कहा, “हमने अपनी शर्तों पर कार्रवाई रोकी। हमारी सेनाओं ने अभी पूरी ताकत भी नहीं दिखाई थी।”

भारत की नई सैन्य नीति: अब शब्द नहीं, प्रहार

भारत की बदली हुई नीति अब सिर्फ रक्षा नहीं, आक्रामक जवाब देने की है। राजनाथ सिंह के बयान ने यह साफ कर दिया कि भारत अब हर आतंकी हमले का जवाब अपनी शर्तों पर, अपने अंदाज़ में और पूरी ताकत से देगा।

अब आतंकवादियों के साथ-साथ उनके सरपरस्तों को भी अंजाम भुगतना होगा।

अब दुनिया भी देख रही है भारत की सैन्य शक्ति

Advertisment

राजनाथ सिंह का बयान केवल भारतवासियों के लिए गर्व का विषय नहीं, बल्कि पड़ोसी देशों के लिए स्पष्ट संदेश भी है। INS विक्रांत से दिया गया यह बयान बताता है कि भारत अब केवल कूटनीति नहीं, ज़रूरत पड़ने पर युद्धनीति भी अपनाने को तैयार है।

क्या आप भारत के इस बदले हुए रुख से सहमत हैं? नीचे कमेंट करें और अपनी राय ज़रूर बताएं। 

INS Vikrant Rafale | rajnath singh | defence minister rajnath singh |

INS Vikrant Rafale rajnath singh defence minister rajnath singh
Advertisment
Advertisment