/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/05/UQ7I4wHg4ReDqQJyYyx8.png)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज नमो भारत रेल का उद्घाटन किया, इस कार्यक्रम के दौरान आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री के काफिले के कारण एनएच 24 पर यातायात रोकना पड़ा, जिसके कारण 20 से 30 मिनट का जाम लगा रहा और लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।
दिल्ली एनसीआर को करोड़ों की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी इलाके में जापानी पार्क में एक बड़ी परिवर्तन रैली को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस रैली में महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे, जिससे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अभियान को ताकत मिलेगी।
पीएम ने नमो भारत ट्रेन में ने किया सफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा किया। प्रधानमंत्री दिल्ली में आयोजित एक जनसभा में हरी झंडी दिखाकर नमो भारत ट्रेन के नए कॉरिडोर का उद्घाटन किया।