Advertisment

weather forcast: उत्तर भारत में भीषण गर्मी, मुरादाबाद-बुलढाणा में बारिश ने दी राहत

उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। दिल्ली में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है और पर्यटक गर्मी से बेहाल नजर आ रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और महाराष्ट्र के बुलढाणा में बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी है

author-image
Suraj Kumar
एडिट
weather, Delhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली/मुरादाबाद/बुलढाणा, (आईएएनएस)। पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जबकि सुबह की 67 प्रतिशत आर्द्रता ने गर्मी को और असहनीय बना दिया है। 

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले दो दिन तक उत्तर भारत में लू और गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं है। दिल्ली के इंडिया गेट पर घूमने आए पर्यटक भीषण गर्मी से परेशान दिखे। हैदराबाद, तेलंगाना, तमिलनाडु और महाराष्ट्र से आए पर्यटकों ने बताया कि उनके शहरों में इतनी गर्मी नहीं है, जितनी दिल्ली में है।

दिल्‍ली में पर्यटक हुए बेहाल 

एक पर्यटक ने कहा, “दिल्ली की गर्मी ने हाल बेहाल कर दिया है।” लोग टोपी या दुपट्टे से सिर को ढंककर और धूप के चश्मे पहनकर घूमने आ रहे हैं। पानी और तरल पदार्थों का उपयोग करते हुए वे इंडिया गेट पर चिलचिलाती धूप का मुकाबला कर रहे हैं। उधर, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गुरुवार को अचानक हुई तेज बारिश ने मौसम को सुहावना कर दिया। पिछले कई दिनों से चिलचिलाती धूप और गर्मी से परेशान लोग बारिश की पहली फुहार के साथ राहत महसूस करने लगे। तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। स्थानीय लोगों ने घरों की छतों और बालकनियों पर बारिश का आनंद लिया, जबकि बच्चे साइकिल चलाते और बारिश में भीगते नजर आए। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “बारिश ने गर्मी से बहुत राहत दी है। मौसम अब काफी अच्छा हो गया है।”

महाराष्‍ट्र में बारिश की दस्‍तक 

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में भी गुरुवार सुबह 10:30 बजे से मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाओं के साथ आंधी और भारी बारिश ने क्षेत्र को प्रभावित किया। बुलढाणा शहर में करीब एक घंटे तक बारिश हुई, जिसके कारण कई बड़े पेड़ गिर गए। इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और एक फल विक्रेता को भी नुकसान हुआ। बिजली के खंभे गिरने से शहर और आसपास के गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। गरज और बिजली चमकने से लोग दहशत में रहे।

Advertisment

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में 15 जून तक लू (हीटवेव) का रेड अलर्ट है।

वहीं, मध्य प्रदेश और बिहार में ऑरेंज अलर्ट है। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने लोगों से गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है।

Advertisment
Advertisment