/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/J2X2ip6LSdyY3t2YPCCt.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े बड़े रैकेट की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कई नामी हस्तियों से पूछताछ की है। ईडी सूत्रों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना से इस मामले में सवाल-जवाब किए गए हैं। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से भी पूछताछ जारी है।
ईडी की कार्रवाई का मकसद यह पता लगाना है कि ये सेलिब्रिटीज प्रतिबंधित ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स जैसे वन बेट, फेयर प्ले और महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का प्रचार क्यों कर रहे थे। ईडी यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये प्रचार सिर्फ प्रोफेशनल डील का हिस्सा थे या इसमें किसी तरह का आर्थिक फायदा भी लिया गया है।
मनी लॉन्ड्रिंग के बड़े नेटवर्क का खुलासा
कुछ दिन पहले ईडी ने कोलकाता में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश किया था। पश्चिम बंगाल समेत दिल्ली, यूपी, बिहार और असम में फैले इस रैकेट के कई ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए थे।
इस कार्रवाई में 766 बैंक अकाउंट्स और 17 डेबिट-क्रेडिट कार्ड्स को फ्रीज किया गया। साथ ही दो आरोपियों — विशाल भारद्वाज उर्फ बादल भारद्वाज और सोनू कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर 10 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया था।
महादेव ऐप पर भी कसा शिकंजा
इससे पहले अप्रैल 2025 में भी ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप केस में 573 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां फ्रीज की थीं। दिल्ली, मुंबई, इंदौर, चंडीगढ़ समेत कई शहरों में छापेमारी के दौरान 3.29 करोड़ रुपये नकद और बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक सबूत बरामद हुए थे। ईडी इस पूरे नेटवर्क की परतें उधेड़ने में जुटी है और माना जा रहा है कि आगे कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।