/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/DxmaDX7pj5fRrCtHWibp.jpg)
नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क: भारतीय वायुसेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर वहां चल रहे आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया। भारतीय एयरफोर्स ने मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश के मुख्यालय पर हमला किया, जो मसूद अजहर का ठिकाना था। भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ उठाए इस निर्णायक कदम को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ करार दिया। भारतीय सेना की इस स्ट्राइक की पुष्टि पाकिस्तान ने भी कर दी है । रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देर रात भारतीय फौज के इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए लिखा - न्याय मिला - जय हिंद- भारतीय सेना । इसके बाद भारत सेना को अलर्ट पर रख दिया गया है ।
तीन जगह-9 ठिकानों पर हमले
मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना ने तीन अलग अलग जगहों पर 9 ठिकानों को निशाना बनाया है । इन तीन जगहों में बहावलपुर , कोटली और मुजफ्फराबाद में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है । भारत बहावलपुर में जामी मस्जिद सुभ्भानल्लाह , जिसे जैश का हैडक्वार्टर कहा जाता है , उसे ढेर कर दिया गया है । इसके साथ ही लश्कर के ठिकानों पर ही हमला हुआ है ।
मॉक ड्रिल से कुछ घंटे पहले किया प्रहार
यह हमला उस मॉक ड्रिल से कुछ घंटे पहले किया गया, जिसे भारतीय सेना देशभर में लगभग 300 स्थानों पर आयोजित करने वाली थी। गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने बैसरन घाटी में हमला कर 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इस नृशंस वारदात के बाद भारत ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी, जिसके बाद यह ऑपरेशन सामने आया है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)