/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/OBSbJutYVkuJNs8T0jI4.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद विभिन्न देशों की यात्रा करने वाले सर्वदलीय सांसद प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ अपने आवास एलकेएम में मंगलवार सुबह सात बजे बैठक करेंगे। इस आशय की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई है।
धर्म पूछकर आतंकियों ने पर्यटकों की जान ली
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया और धर्म पूछकर आतंकियों ने करीब 26 लोगों की जान ले ली और इस हमले में 20 अधिक लोग घायल हो गए। हमले में मारे गए लोगों में हनीमून मनाने कश्मीर गए नवविवाहित सेना अधिकारी भी शामिल थे।
पहलगाम हमले के बाद शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर
इस हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर नाम से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया और कई को ध्वस्त कर दिया। भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के हवाई अड्डे और दूसरे सरकारी ढांचों को भी क्षति पहुंची। पाकिस्तान उस दौरान त्राहि-त्राहि करता रहा।
मोदी के पहले ही ट्रंप ने दावा कर असहज स्थिति पैदा की
भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई रोक दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस संघर्ष विराम की घोषणा से पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विवादित बयान देकर केंद्र सरकार के सामने असहज स्थिति पैदा कर दी। ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने पीएम मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शहबाज शरीफ पर दबाव डाल कर संघर्ष विराम कराया है।
पीएम ने प्रतिनिधिमंडल बनाए, विदेश भेजा
टंप के बयान के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया और कई सवाल दागे। भारतीय सेना की कार्रवाई के दौरान कोई भी देश भारत के समर्थन में आगे नहीं आया था। केंद्र सरकार ने विश्व के प्रमुख देशों के लिए सभी दलों के सांसदों को शामिल कर प्रतिनिधिमंडल गठित किए और उन्हें भारत का पक्ष रखने की जिम्मेदारी सौंपी थी। अब सभी प्रतिनिधिमंडल अपना काम कर लौट आए हैं।