Advertisment

पाकिस्तानियों की खोज में LIU का ऑपरेशन सर्च, जानें कितनों की कर दी घर वापसी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है। इसका असर उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी दिखा है।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
150 से अधिक पाकिस्तानियों की हुई वतन वापसी

तस्वीर एआई जेनरेटेड है।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मेरठ, आईएएनएस। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है। इसका असर उत्तर प्रदेश के मेरठ कई जिलों में देखने को मिल रहा है। मेरठ जोन से 150 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया गया है। यह कार्रवाई सुरक्षा के मद्देनजर की गई है। मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि पाकिस्तान से आए सभी शॉर्ट टर्म वीजा धारकों को पहचान कर उनके देश वापस भेज दिया गया है। वहीं लखनऊ में आए 08 पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान के लिए रवाना कर दिया गया है। जनपद की लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को एक्टिवेट कर अभिसूचना संकलित की जा रही है ।

इन जिलों में हुई पाकिस्तानियों की पहचान 

सहारनपुर, हापुड़, मेरठ सहित मेरठ जोन के सात जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की गई है। इनमें मेरठ जिले में रह रही एक महिला समेत कुल चार पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं। एडीजी ने स्पष्ट किया कि जो जिस जरिए से भारत आया था, उसे उसी माध्यम से वापस भेजा गया है।

Advertisment

वीजा और पासपोर्ट की जांच के बाद कार्रवाई की

बता दें, केंद्र सरकार ने 48 घंटे के भीतर सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश जारी किया है। इसके बाद राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन ने सघन अभियान चलाकर वीजा और पासपोर्ट की जांच के बाद कार्रवाई की। मेरठ जोन में अभी भी निगरानी जारी है, ताकि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक बिना अनुमति के भारत में न रुका हो। एडीजी भानु भास्कर ने पहलगाम आतंकी हमले को कायरतापूर्ण और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस इस घटना की कड़ी निंदा करती है और आतंकियों की तलाश के लिए प्रयास जारी हैं।

पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ना होगा

Advertisment

मेरठ के अलावा अन्य जगहों पर भी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की जा रही है, जो शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत में रह रहे हैं। उनकी पहचान करके उन्हें पाकिस्तान भेजने के लिए कार्रवाई जारी है। उल्लेखनीय है कि पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को लेकर सख्त फैसले लिए और पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा।

pakistan | amit saha | Pahalgam Terror Attack 

pakistan amit saha Pahalgam Terror Attack
Advertisment
Advertisment