Advertisment

Pahalgam Terror Attack के बाद जम्मू-कश्मीर से नागरिकों को वापस बुलाने में जुटे सभी राज्यों के CM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में रोष है। कई राज्यों के मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर में फंसे अपने राज्य के पर्यटकों को सुरक्षित वापस बुलाने में जुटे हुए हैं।

author-image
Jyoti Yadav
पहलगाम हमला के जम्मू-कश्मीर से नागरिकों को वापस बुलाने में जुटे मुख्यमंत्री
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस | जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में रोष है। कई राज्यों के मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर में फंसे अपने राज्य के पर्यटकों को सुरक्षित वापस बुलाने में जुटे हुए हैं। पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा कर रहे हैं। साथ ही केंद्र सरकार से इस निंदनीय आतंकी कृत्य के ख‍िलाफ करारा जवाब देने की मांग कर रहे हैं।  

पर्यटकों की सुरक्षित वापसी के लिए सरकार प्रतिबद्ध

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर में फंसे राजस्थानी पर्यटकों की सुरक्षित वापसी की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के बाद हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर में मौजूद राजस्थान के पर्यटकों की सुरक्षित वापसी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राजस्थान सरकार जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं और सभी आवश्यक कदम उठा रही है, ताकि राजस्थानी पर्यटकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा सके।"

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न्याय अवश्य मिलेगा

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने निर्णायक जवाबी कार्रवाई की बात की। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "हिंदुओं पर हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद सीसीएस के निर्णयों ने पाकिस्तान और उसके गुंडों के खिलाफ निर्णायक जवाबी कार्रवाई के लिए मंच तैयार कर दिया है। भारत को पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न्याय अवश्य मिलेगा।"

Advertisment

5 लाख रुपये की सहायता राशि

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हमले में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों और घायलों के लिए सहायता राशि देने का ऐलान किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "गुजरात सरकार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति पूरी सहानुभूति रखती है। राज्य सरकार इस हमले में मारे गए गुजरात के पर्यटकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि तथा घायल हुए राज्य के पर्यटकों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी।"

अंतिम यात्रा में शामिल हुए सीएम

Advertisment

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आतंकी हमले में जान गंवाने वाले हरियाणा के निवासी, भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए हरियाणा के वीर सपूत भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अंतिम यात्रा को देखकर हम सबकी आंखें नम हैं। मन बहुत भारी और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है। उनके अंतिम संस्कार में पहुंचकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। भारी मन से दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार से भेंट कर गहरी संवेदनाएं व्यक्त करना मेरे लिए भी अत्यंत वेदनापूर्ण था। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। 

कायराना आतंकी हमले को न भूलेंगे

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने आतंकियों को करारा जवाब देने की बात कही। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "हम कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले को न भूलेंगे, न माफ करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में इस बर्बर कृत्य के पीछे छिपे आतंकवादियों को करारा जवाब मिलेगा। हम एकजुट हैं।" 

Advertisment

Jammu & Kashmir Pahalgam Terror Attack | pahalgam attack | pahalgam terrorist attack

pahalgam terrorist attack pahalgam attack Jammu & Kashmir Pahalgam Terror Attack
Advertisment
Advertisment