/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/pahalgam-attack-file-photo-2025-07-15-08-09-56.jpg)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राष्ट्रीय सुरक्षा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान की ISI और लश्कर-ए-तैयबा की साजिश थी। इस हमले में 28 सैलानियों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। हाल ही में आई टाइम्स ऑफ इंडिया की विशेष रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि यह हमला पाकिस्तान के राजनीतिक और सैन्य अधिकारियों के निर्देश पर किया गया था।
पाकिस्तानी कमांडो सुलेमान ने किया था नेतृत्व
रिपोर्ट के अनुसार, ISI ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर साजिद जट्ट को आदेश दिया था कि जम्मू-कश्मीर में सिर्फ विदेशी आतंकियों को तैनात किया जाए। इस हमले में कश्मीरी आतंकियों को शामिल नहीं किया गया, ताकि ऑपरेशन की गोपनीयता बनी रहे। हमलावरों का नेतृत्व सुलेमान नाम के आतंकी ने किया, जो संभवतः पाकिस्तान स्पेशल फोर्सेज का पूर्व कमांडो है। सुलेमान को साल 2022 में लश्कर के मुरीदके बेस में ट्रेनिंग दी गई थी, इसके बाद उसने जम्मू में घुसपैठ की थी।
सैटेलाइट एनालिसिस से मिला सुराग
रिपोर्ट के अनुसार, सैटेलाइट फोन विश्लेषण से यह पुष्टि हुई है कि सुलेमान 15 अप्रैल को त्राल में मौजूद था। इससे संकेत मिलता है कि हमला होने से एक सप्ताह पहले वह बैसारन घाटी में था और वहां से पूरे ऑपरेशन की तैयारी कर रहा था।
7 मई को शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर
इस नरसंहार के जवाब में भारत ने 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस ऑपरेशन के तहत लश्कर और अन्य आतंकी संगठनों के लॉन्च पैड्स को भारी नुकसान पहुंचा।
सिंधु जल समझौता स्थगित, पाक नागरिकों का निष्कासन
हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त कूटनीतिक कदम उठाते हुए सबसे पहले सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही भारतीय सीमा में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था। चार दिन तक चले ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी और आखिरकार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को खुद पर हमला मानने वाला पाकिस्तान घुटनों पर आने को मजबूर हो गया। बता दें कि पहलगाम हमले में आईएसआई की संलिप्तता वाली रिपोर्ट को लेकर भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
Pahalgam attack 2025 | pahalgam attack news | Pahalgam Attack Revenge
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)