Advertisment

सीमा की ओर बढ़ रही पाक सेना, LOC पर रेंंजर्स के साथ सेना की भी तैनाती

भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट लगातार बढ़ती जा रही है। बीते तीन रातों से पाकिस्तान ने भारतीय रिहायशी इलाकों और सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं, जिनका भारतीय सेना ने सटीक जवाब दिया है।

author-image
Ranjana Sharma
Indian Oil (6)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क: भारत द्वारा आतंकवार का खात्‍मा करने के लिए चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक की बौखलाहट साफ नजर आ रही है। तीन रातों से वह रियाशी और आर्मी ठिकानों पर ड्रोन हमले और मिसाइल दाग रहा है। सेना इसका मुंह तोड़ जवाब भी दे रही है। इस बीचपकिस्‍तान ने बार्डर पर रेजर्स के साथ सैना को तैनान करने की तैयारी भी शुरू कर दी है। पाक की सेना एलओसी की ओर बढ़ रही है।

एलओसी पर बढ़ती पाकिस्तानी गतिविधि

ताजा जानकारी के अनुसार पाकिस्तान अब एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर स्थिति को और तनावपूर्ण बनाने की ओर बढ़ रहा है। पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ अब नियमित पाकिस्तानी सेना की भी सीमा पर तैनाती शुरू कर दी गई है। खुफिया सूत्रों के अनुसार बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक नियंत्रण रेखा की ओर अग्रसर हैं। यह न सिर्फ सैन्य उकसावे की रणनीति है, बल्कि यह सीमा पार बड़ी कार्रवाई की तैयारी का संकेत भी हो सकता है।

भारत की प्रतिक्रिया

भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि वह हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है और सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। रक्षा मंत्रालय स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। सेना सूत्रों का कहना है कि यदि पाकिस्तान ने किसी भी प्रकार की घुसपैठ या सीधी सैन्य कार्रवाई की कोशिश की तो उसे पहले से भी अधिक कड़ी जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। भारत शांति चाहता है, लेकिन अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए हर कदम उठाने को तैयार है। India Pakistan Border, Operation Sindoor, LoC, indian army
India Pakistan border Loc Operation Sindoor indian army
Advertisment
Advertisment