/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/GeNHCXsbNpmgQHCx9hKD.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | भारत-पाकिस्तान के बीच पहगलाम आंतकी के बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारत की तरफ से पाकिस्तान पर कोई स्ट्राइक हो, इससे पहले कुदरत ने पाक की धरती पर अपना स्ट्राइक कर दिया। पाकिस्तान में सोमवार, 5 मई की शाम 4 बजे अचानक भूकंप आ गया। इस कुदरती स्ट्राइक यानी भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई।
आज पाकिस्तान में 16:00:05 (IST) पर रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) pic.twitter.com/ksval3k0hM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
इन इलाकों में महसूस हुए झटके
भूकंप के झटके खैबर -पख्तूनवा के आसपास के इलाके में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र इसी इलाके में बताया जा रहा है। नेशनल सिस्मोलॉजी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किमी नीचे था। बता दें, पाकिस्तान भारत की नहीं कुदरत की स्ट्राइक झेल रहा है। एक हफ्ते में पाकिस्तान में तीसरी बार भूकंप आया। बता दें, इससे पहले पिछले ही सोमवार को पाक की धरती कांप उठी थी। रात 10 बजे के करीब आए इस भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई। तब भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्रों में रहा।
भूकंप की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील
पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील माने जाते हैं। यहां भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के टकराव के कारण ज़मीन के भीतर लगातार हलचल बनी रहती है, जिससे इस इलाके में भूकंप की घटनाएं सामान्य से कहीं अधिक होती हैं। खासकर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान ने कई बार तीव्र और विनाशकारी भूकंपों का सामना किया है, जिनमें भारी जन-धन की हानि हुई है।
pakistan | Earthquake 2025 | Earthquake | earthquake news