/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/14/SxCxqPmy18bdi41jL2lF.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।मशल हुसैन मलिक ये मोहतरमा हैं भारत के कुख्यात आतंकी यासीन मलिक की बीबी। पाकिस्तान में एक टीवी चैनेल पर क्या कह रही हैं सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आतंकी यासीन मलिक की बीबी मशल हुसैन मलिक साफ साफ दावा कर रही है कि यसीन मलिक छुड़ा लेते। ऐसे आतंकियों के साथ उनके परिजनों की सोच भी बिल्कुल वैसी ही है। और वो अभी दांव लगाकर बैठे हैं।
दरअसल, भारत पाकिस्तान संघर्ष के बीच पाकिस्तान के लोगों द्वारा एक अफवाह फैलाई गई कि पाक आर्मी ने एक भारतीय महिला पायलट को पकड़ लिया है। इस फेक न्यूज को पाकिस्तानियों ने जमकर वायरल किया। इस बात की पुष्टि स्वयं आतंकी यासीन मलिक की बीबी मशल हुसैन मलिक भी कर रही हैं।
यह कुख्यात आतंकी यासीन मलिक की पाकिस्तान पत्नी है
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) May 14, 2025
यह कह रही है कि पहले मुझे पता चला कि हमने किसी भारत के फीमेल पायलट को पकड़ा है तो मैंने सोचा कि उसके बदले में मेरे पति को तिहाड़ जेल से पाकिस्तान सरकार रिहा करवा कर पाकिस्तान लाये
फिर मैंने पता किया पता चला कि वह फेक न्यूज़ थी… pic.twitter.com/6htKAdLRs0
मशल हुसैन मलिक का दावा
मशल हुसैन मलिक कह रही हैं कि पहले मुझे पता चला कि हमने किसी भारत के फीमेल पायलट को पकड़ा है तो मैंने सोचा कि उसके बदले में मेरे पति को तिहाड़ जेल से पाकिस्तान सरकार रिहा करवा कर पाकिस्तान लाये। फिर मैंने पता किया पता चला कि वह फेक न्यूज़ थी हमने यानि पाकिस्तान ने किसी बीएसएफ के जवान को पकड़ा है तो उसके बदले में यासीन मलिक को रिहा करवाया जाए।
terrorist | jammu kashmir terrorist attack | breaking news | Breaking News India | Breaking News | Breaking News Hindi |