Advertisment

Pakistan exposed: कश्मीर से काबुल और मॉस्को से लंदन तक फैला आतंकी नेटवर्क

पहलगाम हमले के बाद फिर उजागर हुआ पाकिस्तान का आतंकी नेटवर्क। मुंबई, काबुल, लंदन और मॉस्को हमलों तक दिखता है ISI और आतंकी संगठनों का गठजोड़। बेनकाब हुआ आतंक का सरगना।

author-image
Dhiraj Dhillon
पाकिस्तान फिर बेनकाब: कश्मीर से काबुल और मॉस्को से लंदन तक फैला आतंकी नेटवर्क

Photograph: (Google)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर पाकिस्तान की उस काली हकीकत को उजागर कर दिया है, जिसमें वह न सिर्फ आतंकियों को शरण देता है, बल्कि उन्हें प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेजने में भी भूमिका निभाता है। दशकों से पाकिस्तान की जमीन सीमा-पार आतंकवाद और चरमपंथ का अड्डा बनी हुई है। भारत द्वारा तैयार डोजियर में इस नेटवर्क के कई अंतरराष्ट्रीय प्रमाण शामिल हैं।

मुंबई हमलों में पाकिस्तान की संलिप्तता स्वीकार चुके हैं नेता

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 2008 के मुंबई हमलों में पाकिस्तान सरकार की भूमिका पर संकेत दिए थे। इस हमले में लश्कर-ए-ताइबा के आतंकी शामिल थे और अजमल कसाब का जीवित पकड़ा जाना पाकिस्तान की झूठी सफाई पर भारी पड़ा। पूर्व सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने भी स्वीकार किया कि जम्मू-कश्मीर में भारत के खिलाफ आतंकियों को प्रशिक्षण दिया गया।

पाकिस्तान फिर बेनकाब: कश्मीर से काबुल और मॉस्को से लंदन तक फैला आतंकी नेटवर्क
Photograph: (Google)

काबुल में भारतीय दूतावास पर हमला

ISI का हाथपाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क को समर्थन दिया। 2008 में काबुल स्थित भारतीय दूतावास और 2011 में अमेरिकी दूतावास पर हुए हमलों में इसी नेटवर्क का हाथ था। वरिष्ठ पत्रकार कार्लोटा गॉल ने भी इसे पाकिस्तान की मंजूरी प्राप्त कार्रवाई बताया।

मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल हमला

पाक कनेक्शन की जांचरूस के मॉस्को में 2024 में हुए हमले में भी पाकिस्तान का नेटवर्क संदिग्ध पाया गया है। रूसी जांच एजेंसियां ताजिक मूल के मास्टरमाइंड के पाकिस्तानी संपर्कों की पड़ताल कर रही हैं।

Advertisment

ईरान पर जैश-उल-अदल के हमले और पाक की भूमिका

पाक स्थित जैश-उल-अदल संगठन ने ईरानी सुरक्षा बलों पर हमले किए। जवाब में ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ड्रोन हमले कर आतंकियों के अड्डे तबाह किए। ईरान लंबे समय से पाकिस्तान पर इन आतंकियों को संरक्षण देने का आरोप लगाता रहा है।

लंदन बम धमाकों में पाक प्रशिक्षित आतंकी शामिल

2005 में लंदन मेट्रो में हुए बम धमाकों में शामिल आतंकी पाकिस्तान में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके थे। मोहम्मद सिद्दीक खान और अन्य तीन हमलावरों ने 2003 से 2005 के बीच पाकिस्तान में कट्टरपंथी प्रशिक्षण लिया था।

ओसामा बिन लादेन को मिली पाकिस्तान में पनाह

2011 में अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने पाकिस्तान के एबटाबाद में मारा था, जो पाक सैन्य अकादमी के पास स्थित था। इस घटना ने ISI की संलिप्तता पर गंभीर सवाल खड़े किए।

Advertisment

बांग्लादेश में जेएमबी को ISI से मदद

जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश को ISI द्वारा वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण देने के प्रमाण सामने आए हैं। 2016 के ढाका हमले में इसी संगठन की भूमिका थी। 2015 में बांग्लादेश में पाक राजनयिक जेएमबी को पैसा पहुंचाते पकड़े गए थे।

पाकिस्तान की जमीन पर आतंक के स्कूल

लश्कर-ए-ताइबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठन पाकिस्तान में सक्रिय हैं। ये संगठन ISI के संरक्षण में पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और POK में आतंकियों को हथियारों और आत्मघाती मिशनों के लिए तैयार करते हैं।

अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों में भी खुलासा

अमेरिकी विदेश विभाग और यूरोपीय थिंक टैंक की रिपोर्टों में पाकिस्तान को आतंकियों के लिए "सुरक्षित पनाहगाह" बताया गया है। ISI, सेना और कट्टरपंथी मौलवियों के गठजोड़ को दुनिया अब साफ देख रही है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment