Advertisment

Pakistan का जासूस Qasim, तंत्र के सहारे जुड़ा था इन्फ्लुएंसर से, दे रहा था सेना की गुप्‍त सूचनाएं

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान के भरतपुर निवासी कासिम को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि कासिम खुद को तांत्रिक और ज्योतिषी बताकर लोगों से मिलता था।

author-image
Ranjana Sharma
Aishwarya Rai (28)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्‍क:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक चौंकाने वाले खुलासे के तहत एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो बाहर से तांत्रिक विद्या और ज्योतिष का काम करता था, लेकिन भीतर से वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था। आरोपी का नाम कासिम है और वह राजस्थान के भरतपुर जिले का निवासी है। कासिम का चेहरा आम लोगों के बीच जादू-टोने और इलाज कराने वाले ‘गुरु’ के रूप में जाना जाता था, लेकिन असल में वह भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां विदेश भेजने के काले धंधे में लिप्त था। वह आईएसआई से मोटी रकम लेकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहा था।

आईएसआई के यूट्यूब नेटवर्क से जुड़ा था कासिम

जांच में खुलासा हुआ है कि कासिम पाकिस्तान के कुछ यूट्यूबर्स के संपर्क में भी था, जो आमतौर पर "इंडिया-पाक भाईचारा" या तांत्रिक सामग्री की आड़ में खुफिया जानकारी जुटाने का प्रयास करते हैं। स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, यही यूट्यूब लिंक उसके आईएसआई नेटवर्क से जुड़ने का माध्यम बना।

दो बार पाकिस्तान का दौरा, तीन महीने लाहौर में रहा

कासिम वर्ष 2024 में दो बार पाकिस्तान गया — एक बार अगस्त में और दूसरी बार मार्च में। वहां वह तीन महीने तक लाहौर में रुका, जहां उसे आईएसआई की ओर से "ब्रिफिंग" दी गई और जासूसी के लिए प्रशिक्षित किया गया। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि कासिम का भाई भी आईएसआई के संपर्क में है और उसके खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस को शक है कि यह कोई अंतरराष्ट्रीय जासूसी रैकेट है, जिसमें पारिवारिक स्तर पर लोग शामिल हो सकते हैं।

पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सख्ती

हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले और भारत-पाक रिश्तों में बढ़े तनाव के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान आने-जाने वाले नागरिकों पर निगरानी और तेज कर दी है। उसी के तहत इस मामले का भी पर्दाफाश हुआ है।
Advertisment
Advertisment