/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/Es1bH7gSI3lGcdTWzBFm.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारतीय सेना ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह व्यक्ति सीमा पार करता हुआ पकड़ा गया, और पूछताछ जारी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह जानबूझकर सीमा पार आया या घुसपैठ की साजिश के तहत भेजा गया था। पहलगाम हमले के बाद भारत के कड़े कूटनीतिक फैसलों के बाद से भारत- पाक सीमा पर विवाद बढ़ गया है। पाकिस्तानी सेना लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है और भारतीय जवानों के हाथों मुंह की खा रही है।
सेना और सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं गहन जांच
घटना के बाद सेना और खुफिया एजेंसियां मिलकर इस पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी हैं। किसी सुरक्षा चूक की आशंका को नकारा नहीं जा रहा है, और LoC पर अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी गई है। इस गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों पहले पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। 5-6 मई की रात जम्मू-कश्मीर के कई LoC सेक्टरों- कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर में पाकिस्तानी चौकियों से छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने तत्परता दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की और पाक सेना को करारा जवाब दिया।