/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/parag-jain-2025-06-28-15-04-15.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | भारत की प्रमुख खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग(RAW) को नया प्रमुख मिल गया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पराग जैन को रॉ का नया चीफ नियुक्त किया गया है। वे पंजाब कैडर के 1989 बैच के अधिकारी हैं और उनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा। पराग जैन, वर्तमान प्रमुख रवि सिन्हा का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है।
पाकिस्तान मामलों के हैं विशेषज्ञ
वर्तमान में एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) का नेतृत्व कर रहे पराग जैन को पाकिस्तान मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। उनके नेतृत्व में ARC ने ऑपरेशन सिंदूर जैसे मिशनों में अहम खुफिया जानकारी जुटाकर देश की सुरक्षा में बड़ी भूमिका निभाई थी। पराग जैन पूर्व में चंडीगढ़ के एसएसपी रह चुके हैं और उन्होंने कनाडा और श्रीलंका में भारतीय प्रतिनिधि के रूप में भी सेवाएं दी हैं। साथ ही उन्हें जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में तैनाती का अनुभव है, जहां उन्होंने आतंकवाद-रोधी अभियानों में विशेष योगदान दिया है।
वह 1 जुलाई (सोमवार) को आधिकारिक रूप से रॉ चीफ का पदभार संभालेंगे।
क्या है एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ)
रॉ की स्थापना 21 सितंबर 1968 को की गई थी। इसके पहले प्रमुख आर.एन. काव थे। यह एजेंसी भारत की विदेशी खुफिया जरूरतों को पूरा करती है और राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील कार्यों को अंजाम देती है। रॉ सीधे प्रधानमंत्री के अधीन काम करती है और रॉ चीफ अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) को सौंपते हैं।