/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/parliament-of-india-pm-modi-2025-07-28-14-47-13.jpg)
File Photo Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है, विपक्ष ने शुरुआत से ही माहौल गरमाने के संकेत दे दिए हैं। विपक्षी दलों ने 12 राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), पिछले दिनों दिल्ली में लाल किला के पास हुए आत्मघाती धमाके और दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के खराब स्तर पर तत्काल चर्चा की मांग की है। सपा और माकपा ने इन मुद्दों पर चर्चा के बिना संसद न चलने देने की चेतावनी दी है, वहीं सरकार 19 दिसंबर तक चलने वाले सत्र में अर्थव्यवस्था और सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए 13 महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे संसद के हंस द्वार पर सरकार के एजेंडे की जानकारी देंगे।
सर्वदलीय बैठक में 36 दल शामिल हुए
रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में 36 दलों के 50 से अधिक नेता शामिल हुए। सरकार ने विकास संबंधी प्राथमिकताओं पर जोर देते हुए सत्र को सुचारू तरीके से चलाने का अनुरोध किया, जबकि विपक्ष ने एसआईआर, दिल्ली धमाके और प्रदूषण पर तुरंत विस्तृत बहस की मांग दोहराई। यह सत्र बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद हो रहा है, जिसके चलते सरकार आर्थिक सुधारों पर अधिक फोकस कर रही है।
शीतकालीन सत्र में सरकार लाएगी ये खास बिल
सरकार जिन विधेयकों को लाने जा रही है, उनमें एटॉमिक एनर्जी बिल, कॉर्पोरेट लॉज संशोधन बिल, सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड बिल, इंश्योरेंस लॉज संशोधन बिल और हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया बिल जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल हैं। इसके साथ ही सरकार की तैयारी जीएसटी से संबंधित बिल भी संसद में पेश करने की तैयारी है ताकि तंबाकू उत्पादों पर जीएसटी बढ़ाया जा सके।
कांग्रेस ने कहा- एसआईआर वोट चोरी के लिए
बैठक में दिल्ली के बिगड़ते वायु प्रदूषण और हालिया फिदायीन हमले पर भी विपक्ष ने गंभीर चिंता जताई। कांग्रेस ने एसआईआर को “वोट चोरी” करार देते हुए तत्काल चर्चा की मांग की। वहीं सरकार ने इसे चुनाव आयोग का प्रशासनिक विषय बताते हुए अपने पुराने रुख को ही दोहराया। सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अस्वास्थ्यकर उत्पादों (सिगरेट, गुटखा और पान मसाला) पर नए कर ढांचे से जुड़े दो बड़े विधेयक भी पेश करेंगी, जिनसे GST के ढांचे में महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना है।
Winter Session 2025 | Winter Session Parliament | parliament winter session bills | Parliament winter session
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)