Advertisment

Petrol Pump पर मुफ्त हवा, पानी और साफ शौचालय पाना आपका अधिकार, ऐसे करें शिकायत

हर पेट्रोल पंप पर गुणवत्तापूर्ण डीजल- पेट्रोल के अलावा मुफ्त हवा, स्वच्छ पानी, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा पाना आपका अधिकार है। शिकायत के लिए इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल के टोल फ्री नंबर देखें।

author-image
Dhiraj Dhillon
Image Petrol Pump
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। क्या आप जानते हैं कि पेट्रोल पंप पर तेल की गुणवत्ता और मात्रा की जांच कराने के अलावा ग्राहकों को कई मुफ्त सुविधाएँ मिलनी चाहिए? नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के अनुसार, हर पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को निम्नलिखित सेवाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जानी चाहिए:
1. वाहन में नि:शुल्क हवा भरना
2. पीने के लिए स्वच्छ एवं निःशुल्क पानी
3. महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग साफ शौचालय
4. चोट या घाव की स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स

इन नंबरों पर करें ऑयल कंपनी से शिकायत

अगर किसी पेट्रोल पंप पर हवा भरने की मशीन बंद मिले, पीने का पानी उपलब्ध न हो, शौचालय गंदे हों या इस्तेमाल करने न दिए जाएं, तो इसकी शिकायत सीधे ऑयल कंपनी को की जा सकती है।
शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर:
इंडियन ऑयल: 1800-2333-555
भारत पेट्रोलियम: 1800-22-4344
हिंदुस्तान पेट्रोलियम: 1800-2333-555

कपलेंट बुक उपलब्ध होना अनिवार्य

बता दें कि हर पेट्रोल पंप पर शिकायत दर्ज कराने के लिए कंप्लेंट बुक उपलब्ध होना अनिवार्य है। इसके साथ ही, संबंधित ऑयल कंपनी का हेल्पलाइन नंबर भी डिस्प्ले करना जरूरी है।

petrol pump
Advertisment
Advertisment