Advertisment

India और Paraguay आतंकवाद के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं...

पीएम मोदी और पराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पलासिओस के बीच हैदराबाद हाउस, नई दिल्ली में मुलाकात हुई। इस बैठक में भारत-पराग्वे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, व्यापार और निवेश के अवसर बढ़ाने, और वैश्विक मंचों पर सहयोग को लेकर चर्चा की। 

author-image
Ranjana Sharma
Aishwarya Rai (38)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्‍क: नई दिल्‍ली में अंतरराष्ट्रीय कूटनीति का एक अहम पल देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी स्थित हैदराबाद हाउस में पराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पलासिओस का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस उच्चस्तरीय मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, व्यापार, निवेश और वैश्विक सहयोग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी

Advertisment

वैश्विक चुनौतियों से लड़ने का एक मजबूत आधार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पलासिओस के भारत दौरे के अवसर पर दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग को वैश्विक चुनौतियों से लड़ने का एक मजबूत आधार बताया। उन्होंने कहा कि भारत और पैराग्वे आतंकवाद, साइबर अपराध, संगठित अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी समस्याओं के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, और इस दिशा में परस्पर सहयोग की अपार संभावनाएं हैं।
Advertisment

भारत और पैराग्वे ग्लोबल साउथ का अभिन्न अंग

प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद हाउस में हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद बयान में कहा क‍ि भारत और पैराग्वे ग्लोबल साउथ का अभिन्न अंग हैं। हमारी आशाएं, आकांक्षाएं और चुनौतियां समान हैं। इसी कारण, हम एक-दूसरे के अनुभवों से सीखकर इन समस्याओं से प्रभावी ढंग से निपट सकते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि कोविड महामारी के समय भारत ने पराग्वे के साथ वैक्सीन साझा कर मानवता और साझेदारी की मिसाल पेश की थी।
Advertisment

व्यापार जैसे क्षेत्रों में  रणनीतिक सहयोग विकसित करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात को भारत और पराग्वे के आपसी विश्वास, व्यापार और सहयोग के स्तंभों को सुदृढ़ करने वाला क्षण बताया। उन्होंने विश्वास जताया कि राष्ट्रपति पेना की भारत यात्रा भारत-लैटिन अमेरिका संबंधों को भी नई दिशा और गति देगी, जिससे वैश्विक दक्षिण की आवाज और अधिक प्रभावी होगी।इस उच्चस्तरीय बैठक के माध्यम से दोनों नेताओं ने साफ संकेत दिया कि भारत और पराग्वे आने वाले समय में सुरक्षा, स्वास्थ्य, तकनीक, और व्यापार जैसे क्षेत्रों में गहरा रणनीतिक सहयोग विकसित करेंगे, जो न केवल द्विपक्षीय हितों बल्कि वैश्विक स्थिरता के लिए भी महत्वपूर्ण होगा। PM Modi 2025 
पीएम मोदी PM Modi 2025
Advertisment
Advertisment