/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/pm-modi-lal-kila-2025-08-15-11-54-37.jpg)
PM मोदी ने Trump को दिया बड़ा संदेश, किसानों के आगे मोदी दीवार की तरह खड़ा... | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । आज शुक्रवार 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला से देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बिना नाम लिए साफ संदेश दिया। पीएम मोदी ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि भारत के मछुआरे, पशुपालकों से जुड़ी कोई भी अहितकारक नीति के आगे मोदी दीवार बनकर खड़ा है। भारत अपने किसानों अपने पशुपालकों और अपने मछुआरों के संबंध में कभी भी कोई समझौता स्वीकार नहीं करेगा। हम खेती के मामले में वे जिले जो दूसरों से पीछे रह गए, जहां खेती अपेक्षाकृत कम है। इसके लिए हमने पीएम धनधान्य कृषि योजना को आरंभ किया है।
100 जिलों की पहचान
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि हम खेती के मामले में वे जिले जो दूसरों से पीछे रह गए, जहां खेती अपेक्षाकृत कम है। इसके लिए हमने पीएम धनधान्य कृषि योजना को आरंभ किया है। पीएम मोदी ने बताया कि ऐसे 100 जिलों की पहचान की है, जहां खेती कमजोर है। इस योजना के जरिए हम उन 100 जिलों में खेती को बेहतर कराने की कोशिश कर रहे हैं।
Independence Day 2025 | pm modi speech | Red Fort Address | Farmers First | India Vs US Policy