/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/pm-modi-at-acharya-vidyanand-2025-06-28-16-35-01.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को Bihar और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और दोनों राज्यों को हजारों करोड़ की सौगात देंगे। सुबह 11:30 बजे पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी पहुंचेंगे, जहां वे ₹7,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
बंगाल में ₹5,000 करोड़ की परियोजनाएं
pm modi in west Bengal: मोतिहारी के बाद पीएम मोदी दोपहर 3 बजे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचेंगे। यहां वे रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स और IT सेक्टर से जुड़ी ₹5,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री बांकुरा और पुरुलिया में ₹1,950 करोड़ की लागत वाली BPCL सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना की आधारशिला रखेंगे। दुर्गापुर से कोलकाता तक 132 किमी लंबी नेचुरल गैस पाइपलाइन को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। यह प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा (PMUG) परियोजना का हिस्सा है।
रेल परियोजनाओं की बड़ी सौगात
बिहार से प्रधानमंत्री मोदी कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें शामिल हैं:
- दरभंगा-समस्तीपुर रेल लाइन दोहरीकरण (₹580 करोड़)
- दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन दोहरीकरण (₹4,080 करोड़)
- पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकासवहीं बंगाल के पुरुलिया में पुरुलिया-कोटशिला रेल लाइन के
- दोहरीकरण (₹390 करोड़) को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।
अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी
पीएम मोदी बिहार से लखनऊ और दिल्ली के बीच 4 नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें शामिल हैं:
- पटना (राजेंद्र नगर) से दिल्ली
- मोतिहारी (बापुधाम) से आनंद विहार टर्मिनल
- दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर)
- मालदा टाउन से भाभलगढ़ होते हुए लखनऊ (गोमती नगर)
Advertisment