/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/WySc5Jou5eWfaS6fuyrl.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज, मंगलवार 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। यह बैठक 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग होगी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
Advertisment
CCS की बैठक भी आज होगी
आज ही सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की भी बैठक आयोजित की जा रही है। इससे पहले 23 अप्रैल को सीसीएस ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की थी और उसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को सीमित करने समेत कई सख्त कदमों की घोषणा की थी।
सेना को मिली 'ऑपरेशनल फ्रीडम'
Advertisment
एक दिन पहले, सोमवार (29 अप्रैल) को पीएम मोदी ने एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान सहित तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए। बैठक में प्रधानमंत्री ने सेना को आतंक के खिलाफ "निर्णायक कार्रवाई" के लिए पूरी परिचालन स्वतंत्रता देने की घोषणा की।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आतंकवाद पर करारा प्रहार हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। हमारी सेनाओं की पेशेवर क्षमताओं पर मुझे पूर्ण विश्वास है और उन्हें समय, लक्ष्य और प्रतिक्रिया के तरीकों को तय करने की पूरी आज़ादी है।"उन्होंने यह भी दोहराया कि आतंकियों और उनके समर्थकों को ऐसा अंजाम मिलेगा जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।
Advertisment
सेना हाई अलर्ट पर, सीमा पर निगरानी बढ़ी
पहलगाम हमले के बाद सेना और सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं। नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर विशेष सैन्य इकाइयों को ऑपरेशनल रेडीनेस मोड में रखा गया है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी लॉन्चपैड्स पर ड्रोन, सैटेलाइट और इलेक्ट्रॉनिक इंटरसेप्ट्स के जरिए लगातार नजर रखी जा रही है।
Advertisment