/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/WOB2DetrnNyrFmkjjAnC.jpg)
नई दिल्ली,आईएएनएस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून को देश की बागडोर संभालने के 11 साल पूरे कर लिए। इस अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते वर्षों में उनकी सरकार ने आम लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए लगातार काम किया है।
सोशल मीडिया पर साझा की पोस्ट
प्रधानमंत्री ने लिखा, “पिछले 11 सालों में लोगों के जीवन में अनेक सकारात्मक बदलाव आए हैं। जीवन स्तर में सुधार हुआ है और हमारी हर योजना का उद्देश्य जनता का कल्याण रहा है।” मोदी ने इस पोस्ट के साथ नमो ऐप का लिंक भी साझा किया, जहां लोग गेम, क्विज़ और सर्वे के जरिए इन 11 सालों की विकास यात्रा को इंटरैक्टिव रूप में देख सकते हैं।
बीते 11 वर्षों में हमारी सरकार की हर योजना के केंद्र में गरीब भाई-बहनों के साथ ही जन-जन का कल्याण सुनिश्चित करना रहा है। उज्ज्वला हो या पीएम आवास, आयुष्मान भारत हो या भारतीय जनऔषधि या फिर पीएम किसान सम्मान निधि, इन सभी योजनाओं ने देशवासियों की उम्मीदों को नए पंख दिए हैं। हमने इस… pic.twitter.com/I4NFsPYBUP
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2025
पीएम मोदी ने एक 2 मिनट 55 सेकंड का वीडियो भी शेयर किया, जिसमें सरकार की उपलब्धियों को दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, जनऔषधि केंद्र और पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं ने आम लोगों की उम्मीदों को नए पंख दिए हैं। सरकार ने सेवा और समर्पण की भावना के साथ जीवन को आसान बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किया है।
2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद 2019 और फिर 2024 में भी वे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। जवाहरलाल नेहरू के बाद मोदी दूसरे ऐसे नेता हैं, जिन्होंने लगातार तीन बार देश का नेतृत्व किया है। मोदी के 11 साल पूरे होने के मौके पर केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी-अपनी उपलब्धियों को जनता के सामने रख रहे हैं।
PM Modi