Advertisment

PM Modi की दहाड़: हमने पाकिस्‍तान के कैंप एयरबेस ही नहीं उनके मसूंबे भी तबाह क‍िए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमदपुर में सेना के जवानों से मिले और 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के साहस से दुश्मनों में खौफ है और जब सैनिक 'भारत माता की जय' बोलते हैं, तो वह गूंज दुश्मन के दिलों को दहला देती है।

author-image
Ranjana Sharma
virat kohali 10 (2)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्‍ली,वाईबीएन डेस्‍क:पीएम मोदी मंगलवार को आदमपुर पहुंचे। जहां उन्होंने भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों से मुलाकात की और उन्हें 'ऑपरेशन सिंदूर' में मिली सफलता पर बधाई दी। पीएम मोदी ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा क‍ि जब हमारे सैनिक 'भारत माता की जय' बोलते हैं तो दुश्मनों के कलेजे कांप जाते हैं। जब हमारी मिसाइलें निशाने पर पहुंचती हैं, जब हम रात के अंधेरे में भी सूरज जैसी रोशनी कर देते हैं, तब गूंजता है — भारत माता की जय!

सैना के शौर्य की सराहना

पीएम ने जवानों के शौर्य और बलिदान की सराहना करते हुए कहा क‍ि आपने इतिहास रच दिया है। आने वाले दशकों तक जब भी भारत के पराक्रम की चर्चा होगी, तो आपके नाम सबसे पहले लिए जाएंगे। आप सभी ने देश की भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा की मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक सेना के इन वीर जवानों का ऋणी है और पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही

आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा क‍ि आपके पराक्रम के वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा....आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है... ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। ये भारत की नीति, नियत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है।

बहन, बेटियों का सिंदूर मिटने वालों का फन कुचला

आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए पीए नरेंद्र मोदी ने कहा क‍ि "जब हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर छीना गया तब हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया। पीएम ने कहा क‍ि  "वो कायरों के तरह छिपकर आए थे लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है। आपने आतंक के तमाम ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया।

ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है

Advertisment
जवानों से पीएम ने कहा क‍ि आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब एकदम स्पष्ट है। अब फिर कोई आतंकवादी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा...अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है...पीएम मोदी ने कहा कि  जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी। आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है जो भारतीय सेना की पहुंच से दूर हो।
Indian Army, PM Modi Operation Sindoor
indian army पीएम मोदी pm modi Operation Sindoor
Advertisment
Advertisment