Advertisment

PM Modi ने अहमदाबाद से e-Vehicle एक्सपोर्ट शुरू किया, 100 देशों में जाएंगी कारें

अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का ‘Make in India’ मिशन नया अध्याय लिख रहा है। अब भारत में बनी इलेक्ट्रिक कारें 100 देशों में एक्सपोर्ट होंगी। साथ ही गुजरात में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोलाइट उत्पादन की भी शुरुआत हुई।

author-image
Dhiraj Dhillon
PM Modi in Ahmedabad
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Ahmedabad News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणेश उत्सव के मौके पर अहमदाबाद में भारत के Make in India मिशन को नया आयाम देने का ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि अब भारत में बनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 100 देशों में एक्सपोर्ट होंगी। इसके साथ ही गुजरात में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोलाइट निर्माण की भी शुरुआत हो रही है। मोदी ने कहा, “यह ‘Make in India, Make for the World’ के लक्ष्य की दिशा में बड़ा कदम है। आज भारत की EV तकनीक न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया के लिए अहम साबित होगी। साथ ही यह दिन भारत और जापान की दोस्ती को भी नई मजबूती दे रहा है।”

मारुति के 13 साल, ‘नई उड़ान’ की शुरुआत

कार्यक्रम के दौरान Pm Modi  ने हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी संयंत्र का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “आज मारुति गुजरात में अपने ‘टीनएज’ में प्रवेश कर रही है। 13 साल पहले, जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब इस संयंत्र के लिए जमीन आवंटित की गई थी। अब यह कंपनी नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ आगे बढ़ेगी।” प्रधानमंत्री ने मारुति के योगदान को भारत की सफलता की कहानी का हिस्सा बताते हुए कहा कि आने वाले समय में यहां से निकलने वाले वाहन भारत की वैश्विक पहचान को और मजबूत करेंगे।

ahmedabad news पीएम मोदी pm modi
Advertisment
Advertisment