/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/pm-modi-2025-08-07-11-43-12.jpg)
PM मोदी की ललकार : किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं, कीमत चुकाने को तैयार | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।नई दिल्ली में आयोजित एसएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की टैरिफ नीति पर अपनी प्रतिबद्धता बताते हुए यह साफ कर दिया है कि भारत अपने हितों का फैसला खुद करता है और वह किसी के भी सामने झुकने वाला नहीं है। पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में कहा कि भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाइयों बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा, इसकी चाहे जो कीमत चुकानी पड़े देश तैयार है।
आज गुरूवार 7 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कृषि के क्षेत्र में स्वामीनाथन के योगदान को याद करते हुए किसानों के भविष्य, उनकी आय वृद्धि और हितों को लेकर केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराया।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ' हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशु पालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा। मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। लेकिन मैं इसके लिए… pic.twitter.com/U6EKKIDrfU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2025
अमेरिका ने क्यों लगाई टैरिफ
आपको बता दें कि आज 7 अगस्त से ही अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी की टैरिफ लगाने का ऐलान किया है क्योंकि भारत के साथ अमेरिका कृषि और डेयरी मामले पर अपना रूख कड़ा कर लिया क्योंकि समझौते से भारतीय किसानों और डेयरी उत्पादकों पर असर पड़ रहा था इसलिए पीएम मोदी समझौता करने से इनकार दिया। और फिर अमेरिका ने टैरिफ लगा दी।
बड़ी कीमत चुकाने को तैयार हूं : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि वे जानते हैं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरे देश के किसानों के लिए, मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशुपालकों के लिए भारत तैयार है। किसानों की आय बढ़ाने, खेती पर खर्च कम करना, आय के नए स्त्रोत बनाने के लक्षों पर हम लगातार काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की ताकत को देश की प्रगति का आधार माना है। इसलिए बीते वर्षों में जो नीतियां बनी, उनमें सिर्फ मदद नहीं थी, किसानों में भरोसा बढ़ाने का प्रयास भी था। पीएम किसान सम्मान निधि से मिलने वाली सीधी सहायता ने छोटे किसानों को आत्मबल दिया है।
प्रधानमंत्री @narendramodi ने एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के अवसर पर स्मारक सिक्का और शताब्दी स्मारक डाक टिकट जारी किया।#GreenRevolution#M_S_Swaminathan@AgriGoI@MIB_Hindi@PIBHindi@IndiaPostOfficepic.twitter.com/bKph61YgFI
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) August 7, 2025
किसानों को लाभ पहुंचाना ही मकसद : पीएम मोदी
पीएम फसल बीमा योजना ने किसानों को जोखिम से सुरक्षा दी है। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में पीएम धन धान्य योजना को भी मंजूरी दी गई है। इसके तहत उन 100 जिले को चुना गया है, जहां खेती पिछड़ी रही। यहां सुविधाएं पहुंचाकर, किसानों को आर्थिक मदद देकर, खेती में नया भरोसा पैदा किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि सिंचाई से जुड़ी समस्याओं को पीएम कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से दूर किया गया है। 10 हजार एफपीओ के निर्माण ने छोटे किसानों की संगठित शक्ति बढ़ाई है। कॉपरेटिव और सेल्फ हेल्प ग्रुप को आर्थिक मदद ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति दी है। ई-नाम की वजह से किसानों को अपनी उपज बेचने में आसानी हुई है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आप जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से अवगत हैं। हमें जलवायु-प्रतिरोधी फसलों की यथासंभव अधिक से अधिक किस्में विकसित करने की आवश्यकता है। हमें ताप-प्रतिरोधी फसलों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हमें किफायती मृदा परीक्षण उपकरणों की भी आवश्यकता है।
PM Modi For Farmers | Kisan Hit Modi Sarkar | No Compromise On Farmers | Swaminathan Centenary 2025 | India US Farm Trade Tension