/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/pm-narendra-modi-2025-07-27-18-01-22.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Tamilnadu News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु में महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती पर आयोजित ‘आदि तिरुवथिरई’ उत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में हुई सैन्य कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि अगर भारत की संप्रभुता और सुरक्षा पर हमला होता है, तो देश उसका जवाब सीमापार कार्रवाई से भी दे सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि- ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया है कि भारत के दुश्मनों और आतंकवादियों के लिए अब दुनिया में कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बचा है।
रोड शो के दौरान लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर को सराहा
PM Modi News:पीएम मोदी ने बताया कि जब वे हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल की ओर आ रहे थे, तो रास्ते में तीन-चार किलोमीटर लंबा रोड शो बन गया और लोग Operation Sindoor की सराहना कर रहे थे। उन्होंने इस अभियान को देश में नई जागरूकता और आत्मविश्वास का प्रतीक बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- दुनिया को भारत की ताकत का एहसास होना चाहिए।
चोल राजाओं की भव्य प्रतिमाएं स्थापित होंगी
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने यह भी घोषणा की कि राजराज चोल और राजेंद्र चोल प्रथम की भव्य प्रतिमाएं तमिलनाडु में स्थापित की जाएंगी, जो देश के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के प्रतीक बनेंगी। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में चोल वंश की प्राचीन लोकतांत्रिक प्रणाली 'कुडवोलाई' का भी उल्लेख किया और कहा कि यह प्रणाली 1,000 साल से भी अधिक पुरानी है, जो ब्रिटेन के मैग्नाकार्टा (1215) से भी पहले की है। उन्होंने कहा कि- भारत की लोकतांत्रिक जड़ों को समझने के लिए हमें अपनी सभ्यता और इतिहास को देखना होगा, जो हमें गौरव और आत्मबल दोनों देता है।