Advertisment

Manipur 'मां भारती का मुकुट रत्न', राज्य में किसी भी तरह की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण : PM MODI

पीएम मोदी ने मणिपुर को मां भारती का मुकुट रत्न कहा और 1200 करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च किए। उन्होंने मणिपुर को शांति और विकास के रास्ते पर लाने का संकल्प दोहराया। इस दौरे में रोड और इन्फोटेक परियोजनाओं पर जोर दिया गया।

author-image
Ajit Kumar Pandey
Manipur 'मां भारती का मुकुट रत्न', PM मोदी ने क्यों कही यह बात? | यंग भारत न्यूज

Manipur 'मां भारती का मुकुट रत्न', PM मोदी ने क्यों कही यह बात? | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मणिपुर को 'मां भारती के मुकुट पर सजा मुकुट रत्न' बताया। 

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, पीएम मोदी ने शांति और विकास पर जोर देते हुए कहा कि राज्य में किसी भी तरह की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है और हमें मिलकर मणिपुर को प्रगति के रास्ते पर ले जाना है। देश के पूर्वोत्तर में स्थित मणिपुर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है। मगर, हाल के दिनों में राज्य में हुई हिंसक घटनाओं ने इसकी शांति को भंग किया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंफाल पहुंचकर न केवल करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात दी बल्कि मणिपुर के लोगों के घावों पर मरहम लगाने का भी प्रयास किया। उनका यह दौरा शांति और विकास का एक नया अध्याय शुरू करने का संकेत देता है। 

पीएम मोदी ने क्यों कहा 'मणिपुर मां भारती का मुकुट रत्न'? 

प्रधानमंत्री के इस बयान के पीछे कई अहम कारण हैं। मणिपुर का इतिहास गौरवशाली रहा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने इस मिट्टी को भारत की आज़ादी का प्रवेश द्वार कहा था। यहां के वीरों ने देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान की है। 

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार मणिपुर के महान व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रही है। 

ऐतिहासिक महत्व: मणिपुर की मिट्टी ने देश को कई वीर बलिदानी दिए हैं, जिन्होंने भारत की आजादी में अहम भूमिका निभाई। 

सांस्कृतिक विरासत: राज्य की अनूठी संस्कृति और लोक कलाएं देश की विविधता का प्रतीक हैं। 

Advertisment

रणनीतिक महत्व: पूर्वोत्तर में स्थित होने के कारण मणिपुर का रणनीतिक महत्व भी बहुत ज्यादा है। 

विकास परियोजनाओं की सौगात 

पीएम मोदी ने 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें मुख्य रूप से मणिपुर शहरी सड़क परियोजना और मणिपुर इन्फोटेक विकास परियोजना शामिल हैं। इन परियोजनाओं का लक्ष्य न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है, बल्कि रोजगार के नए अवसर पैदा करके लोगों के जीवन को बेहतर बनाना भी है। 

सड़क परियोजना: 3,600 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली यह परियोजना इंफाल में सड़क नेटवर्क को मजबूत करेगी। 

Advertisment

इन्फोटेक परियोजना: 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनी यह परियोजना राज्य में आईटी सेक्टर को बढ़ावा देगी। 

पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का ये समय ईस्ट और नॉर्थ ईस्ट का है। यही वजह है कि उनकी सरकार इस क्षेत्र के विकास को निरंतर प्राथमिकता दे रही है। इसका नतीजा है कि 2014 से पहले जहां मणिपुर की विकास दर 1% से भी कम थी, वहीं अब यह तेजी से बढ़ रही है। 

शांति की अपील और लोगों की समस्याओं पर फोकस 

पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि मणिपुर में किसी भी तरह की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है और यह हमारे पूर्वजों और भावी पीढ़ी के साथ अन्याय है। उन्होंने लोगों से शांति और भाईचारे बनाए रखने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से जुड़ी समस्याओं को भी कम करने के लिए कई प्रोजेक्ट्स पर काम करने की बात कही। 

पीएम मोदी का यह दौरा मणिपुर के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है। जहां विकास परियोजनाएं राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देंगी, वहीं शांति और सौहार्द की अपील लोगों के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करेगी। 

उन्होंने कहा कि यह उम्मीद की जा सकती है कि मणिपुर जल्द ही अपने पुराने गौरव को हासिल करेगा और वाकई 'मां भारती के मुकुट का रत्न' बनकर चमकेगा। 

PM Modi Manipur Visit | Manipur Infrastructure Projects | Peace and Development Manipur | 1200 Crore Projects Manipur 

1200 Crore Projects Manipur Peace and Development Manipur Manipur Infrastructure Projects PM Modi Manipur Visit
Advertisment
Advertisment