/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/pm-modi-2025-09-17-15-02-27.jpg)
'हमारी बहादुर सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया' धार से पीएम मोदी का PAK पर वार | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंपों को तबाह किया था। इस ऑपरेशन 'सिंदूर' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक शीर्ष कमांडर के कबूलनामे का जिक्र करते हुए कहा कि ये नया भारत है, जो दुश्मन के घर में घुसकर मारता है।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के एक शीर्ष कमांडर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर एक चौंकाने वाला कबूलनामा किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात देने के लिए धार पहुंचे हैं। वहां सबसे पहले मंच पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी ने एमपी को कई परियोजनाओं की सौगात दी।
पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "राष्ट्र भारत माता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। पाकिस्तानी आतंकियों ने हमारी बहनों और बेटियों के माथे का सिंदूर मिटाया था। हमने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया और आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूद कर दिया। हमारी बहादुर सेना ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।"
#WATCH | Dhar, Madhya Pradesh | Addressing a public rally, PM Modi says, "Abhi kal hi desh aur duniya ne dekha hai fir ek Pakistani aatanki ne ro ro kar apna haal bataya hai. Ye naya Bharat hai. Ye kisi ki parmanu dhamki se darta nahi hai... Ghar mein ghus ke maarta hai..."
— ANI (@ANI) September 17, 2025
"The… pic.twitter.com/ZP1oPOi9Nx
जब पाकिस्तानी कमांडर ने रो-रोकर बयां किया अपना दर्द
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में किसी आतंकी संगठन का नाम नहीं लिया लेकिन, उनका यह बयान जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी के वायरल वीडियो के बाद आया है। वायरल वीडियो में इलियास कश्मीरी 7 मई को हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान बहावलपुर में भारतीय सेना की कार्रवाई के बारे में बता रहा है।
वह कह रहा है कि भारतीय सेना ने कैसे उसके ठिकानों पर हमला किया और आतंकी सरगना मसूद अजहर के परिवार को 'तबाह' कर दिया। मसूद इलियास कश्मीरी ने वीडियो में कहा, "आतंकवाद को अपनाकर, हमने इस देश की सीमाओं की रक्षा के लिए दिल्ली, काबुल और कंधार से लड़ाई लड़ी। सब कुछ कुर्बान करने के बाद 7 मई को मौलाना मसूद अजहर का परिवार भारतीय सेना द्वारा बहावलपुर में टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया।"
कैसे अंजाम दिया गया था 'ऑपरेशन सिंदूर'?
दरअसल, यह 'ऑपरेशन सिंदूर' 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई थी। इस हमले में मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे। इसके बाद भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने मिलकर एक बड़ा ऑपरेशन चलाया।
इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर, कोटली और मुरीदके में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इन ठिकानों में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के अड्डे शामिल थे।
पहलगाम हमला: 22 अप्रैल 2025 को हुए हमले में 26 लोगों की मौत।
ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत: 7 मई की रात भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने मिलकर किया हमला।
प्रमुख आतंकी ठिकाने: बहावलपुर, कोटली और मुरीदके में आतंकी कैंपों पर किया गया हमला।
निशाने पर आतंकी संगठन: जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के अड्डे तबाह।
प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान और पाकिस्तानी आतंकी कमांडर का कबूलनामा दोनों ही भारत की मजबूत सुरक्षा नीति और आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' के रुख को दर्शाते हैं। यह साफ है कि भारत अब किसी भी आतंकी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
भारत अब डरता नहीं, दुश्मन के घर में घुसकर मारता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में साफ कहा है कि यह नया भारत है जो किसी की परमाणु धमकियों से नहीं डरता। उन्होंने कहा, "यह नया भारत है। इसे किसी की परमाणु धमकियों का डर नहीं है...घर में घुस के मारता है।"
Operation Sindoor | PM Modi Statement | Jaish Confession | New India Strikes