/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/pm-modi-2025-09-10-15-32-20.jpg)
PM मोदी का वाराणसी-देहरादून दौरा : जानें क्या है कूटनीति और आपदा प्रबंधन का संगम? | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 सितंबर को वाराणसी और देहरादून का एक ही दिन का दौरा कूटनीति और आपदा प्रबंधन का एक दुर्लभ मिश्रण है। यह दौरा न सिर्फ भारत की "पड़ोसी पहले" नीति को मजबूत करेगा, बल्कि उत्तराखंड में आई बाढ़ के बाद राहत कार्यों की समीक्षा भी करेगा।
पीएमओ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 11 सितंबर गुरूवार को सुबह करीब 11:30 बजे काशी के ऐतिहासिक शहर में एक खास मेहमान का स्वागत होगा। पीएम मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे। यह कोई सामान्य मुलाकात नहीं है बल्कि भारत-मॉरीशस संबंधों को एक नई दिशा देने वाला महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन है।
दोनों देशों के बीच का रिश्ता सिर्फ व्यापारिक नहीं, बल्कि सदियों पुराने सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों पर आधारित है। गंगा के तट पर होने वाली यह बैठक दोनों देशों की साझा विरासत, लोगों से लोगों के गहरे जुड़ाव और मजबूत होते रणनीतिक सहयोग को और भी मजबूत करेगी।
सामरिक साझेदारी की नई परिभाषा
इस बैठक में दोनों नेता कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी से लेकर नवीकरणीय ऊर्जा और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
मॉरीशस को भारत की "पड़ोसी पहले" नीति और हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और विकास के लिए भारत के सागर विजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। मार्च 2025 में पीएम मोदी की मॉरीशस यात्रा के बाद दोनों देशों ने अपने संबंधों को 'उन्नत रणनीतिक साझेदारी' के स्तर तक पहुंचाया था।
वाराणसी शिखर सम्मेलन इसी सकारात्मक गति को आगे बढ़ाएगा, जो न सिर्फ दोनों देशों की समृद्धि, बल्कि 'ग्लोबल साउथ' की सामूहिक आकांक्षाओं के लिए भी अहम है।
देहरादून में बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण
वाराणसी में कूटनीति बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगला पड़ाव उत्तराखंड होगा, जहां वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। शाम को करीब 4:15 बजे पीएम मोदी देहरादून पहुंचेंगे और बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा भी लेंगे। इसके तुरंत बाद शाम 5 बजे वे अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आपदा से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा करना और पीड़ितों तक जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के लिए रणनीति बनाना है। उत्तराखंड में आई बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।
PM Modi Visit 2025 | India Mauritius Diplomacy | Dehradun Flood Relief | Varanasi Bilateral Talks