/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/cbse-scholarship-51-2025-09-08-13-18-40.png)
आर्थर रोड जेल में रहेगा चौकसी
गृह मंत्रालय (एमएचए) ने मुंबई के आर्थर रोड जेल में बैरक नंबर 12 को चोकसी की हिरासत के लिए चुना है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति को यूरोप परिषद के यातना निवारण समिति (सीपीटी) के निर्धारित मानकों के अनुसार, फर्नीचर को छोड़कर, न्यूनतम तीन वर्ग मीटर का व्यक्तिगत स्थान प्रदान किया जाएगा। बैरक संख्या 12 में अधिकतम छह व्यक्तियों की क्षमता है और रिपोर्ट किए जाने के समय, पहचानी गई दोनों कोठरियां खाली थीं।
मेहुल चोकसी को जेल में मिलेंगी यह सुविधाएं
पत्र में कहा गया, "बंदियों को दिन में तीन बार पर्याप्त भोजन मिलेगा, साथ ही मेडीकल अप्रूवल के तहत विशेष आहार संबंधी जरुरत के लिए भी व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। जेल कैंटीन और फल व साधारण नाश्ते जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। खुले आँगन में रोजाना आउटडोर एक्सरसाइज की परमिशन है, और इंडोर बोर्ड गेम और बैडमिंटन खेलने का ऑप्शन भी उपलब्द है। जेल में योग, ध्यान, और पुस्तकालय व पठन सामग्री की भी सुविधा उपलब्ध है।"
जेल में मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं
रिपोर्ट के मुताबिक गृहमंत्रालय ने कहा, "चिकित्सा देखभाल चौबीसों घंटे उपलब्ध है है, जिसमें छह चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग अर्दली, फार्मासिस्ट और लेबोरेटरी सपोर्ट शामिल हैं। आईसीयू क्षमता वाला 20 बिस्तरों वाला जेल अस्पताल उपलब्ध है, और लगभग तीन किलोमीटर दूर स्थित सर जे.जे. ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स में इमरजेंसी रेफरल किया जा सकता है। बंदी अपने खर्च पर प्राइवेट मेडिकल केयर भी ले सकते हैं। गृह मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि चोकसी की पूर्व-निर्धारित चिकित्सा रिपोर्टों पर विचार किया जाएगा और चिकित्सा सलाह के आधार पर जरूरी उपकरण और उपचार निःशुल्क प्रदान किए जाएंगा।"
गृहमंत्रालय ने बताया कि बैरक संख्या 12 मुख्य जेल परिसर से अलग है और यहां सीसीटीवी के ज़रिए लगातार निगरानी की जाती है। जेल कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। इसमें अहिंसक कैदी, जैसे आर्थिक या सफेदपोश अपराधी, रखे जाते हैं और इसे भीड़भाड़, हिंसा या जबरन वसूली से मुक्त बताया गया है। कानूनी पहुंच की गारंटी है, वकीलों के साथ रोजाना मुलाकातें (रविवार और सार्वजनिक छुट्टियों को छोड़कर), रक्त संबंधियों से साप्ताहिक मुलाकातें, इसके साथ टेलीफोन व वीडियो-कॉन्फ़्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध है।
14, 000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के मुख्य आरोपी मामा मेहुल चोकसी और उसका भांजा नीरव मोदी हैं।
नीरव मोदी वर्तमान में ब्रिटेन की जेल में बंद हैं। वह पीएनबी घोटाले के सिलसिले में भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। मेहुल चोकसी को अप्रैल 2025 में बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया था, जहां वह कथित तौर पर कैंसर के इलाज के लिए गए थे। वह वर्तमान में बेल्जियम में हिरासत में हैं। भारत सरकार दोनों की प्रत्यर्पण की कोशिश में लगी है।