/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/GLQimzaUEHpVy5vLF4CS.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |'इंडिया' गठबंधन की एकजुटता पर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम द्वारा जताई गई चिंता ने सियासी हलकों में हलचल पैदा कर दी है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं बचा, और उनके अपने नेता भी अब इस सच्चाई को मानने लगे हैं।
चिदंबरम ने जताई गठबंधन पर शंका
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय सिंह यादव की किताब "Contesting Democratic Deficit" के विमोचन कार्यक्रम में कहा, “मुझे नहीं लगता कि 'इंडिया' गठबंधन अब पहले की तरह एकजुट है। यह गठबंधन कमजोर पड़ गया है। अगर यह अब भी कायम है, तो मुझे बेहद खुशी होगी, क्योंकि अब भी समय है इसे बनाए रखने का।”
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भाजपा के नेतृत्व वाला तंत्र बेहद मजबूत है और विपक्ष को हर मोर्चे पर संगठित होकर लड़ना होगा।
भाजपा की प्रतिक्रिया
चिदंबरम के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:“राहुल गांधी के करीबी सहयोगी भी मान चुके हैं कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। चिदंबरम ने स्पष्ट कर दिया है कि 'इंडिया' गठबंधन की एकता अब बिखर रही है।” भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि भाजपा एक मजबूत और संगठित संगठन है, जिसकी तुलना में विपक्ष बेहद कमजोर स्थिति में है।
'इंडिया' गठबंधन की पृष्ठभूमि
बता दें, बीते वर्ष भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के मुकाबले के लिए विपक्षी दलों ने मिलकर 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (INDIA) का गठन किया था। हालांकि, चुनाव नज़दीक आते-आते आंतरिक मतभेद और तालमेल की कमी जैसे सवाल इस गठबंधन की एकजुटता पर बार-बार उठते रहे हैं।
Congress | BJP vs Congress | India Alliance