/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/jairam-ramesh-vs-amit-malviya-2025-10-05-14-33-44.jpg)
भोपाल/ नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अमित मालवीय ने रविवार को रूस द्वारा पाकिस्तान को RD-93MA इंजन सप्लाई करने की खबरों को झूठा करार दिया। मालवीय ने X पर एक पोस्ट में कहा कि ऐसी खबरों का कोई आधिकारिक या विश्वसनीय स्रोत नहीं है। उन्होंने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट पर भरोसा कर असंयमित सूचना का प्रचारित कर दिया, जिसमें एक ऐसी वेबसाइट का हवाला दिया गया था, जो प्रायः प्रो-पाकिस्तान प्रचार के लिए जानी जाती है।
“दुश्मन के साथ खड़े हुए जयराम रमेश”
“कांग्रेस नेता एक बार फिर दुश्मन के साथ नजर आए”
Russia has dismissed reports of Moscow proceeding with the supply of RD-93MA engines to Pakistan for integration into the JF-17 Thunder Block III fighter jets.
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 5, 2025
Jairam Ramesh relied on a story published by NBT, which in turn quoted a little-known website notorious for pushing… https://t.co/iocAtPvPfGpic.twitter.com/iengQOdEkr