Advertisment

अटल बिहारी वाजपेयी पुण्यतिथि: पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू और नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और कई वरिष्ठ नेताओं ने सदैव अटल स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। जानें अटल जी का सियासी सफर और उनके योगदान।

author-image
Dhiraj Dhillon
Atal Bihari Vajpayee death anniversary
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और President Draupadi Murmu ने सदैव अटल स्मारक पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यसभा उपसभापति हरिवंश, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने भी अटल जी को नमन किया।
पूर्व प्रधानमंत्री की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने किया नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा-“अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। भारत की सर्वांगीण प्रगति के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव, एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए हमें निरंतर प्रेरित करता रहेगा।”

नेताओं ने अटल जी को बताया प्रेरणा का स्रोत

बीजेपी सांसद बंसुरी स्वराज ने कहा- अटल जी सिर्फ हमारे नेता नहीं बल्कि हमारे मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाने का संकल्प हम अटल जी की शिक्षाओं के साथ आगे बढ़ाएंगे।
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा- आज हम सब अटल जी को श्रद्धांजलि देने यहां आए हैं। हम उन्हें हमेशा याद करेंगे।

अटल बिहारी वाजपेयी का राजनीतिक सफर

  • अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 से 31 मार्च 1996 और फिर 19 मार्च 1998 से 13 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी निभाई।
  • वे जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीन लोकसभा चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनने वाले पहले नेता बने।
  • 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में जन्मे वाजपेयी 1957 से संसद सदस्य रहे और उनके पास चार दशक से अधिक का संसदीय अनुभव रहा।

मिला सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’

  • 1992 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
  • 2014 में उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा हुई और मार्च 2015 में यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान उन्हें प्रदान किया गया।
  • अटल जी का निधन 16 अगस्त 2018 को 93 वर्ष की आयु में हुआ।
अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीति का वह सशक्त चेहरा माना जाता है, जिनकी वाणी और विचार आज भी देश को प्रेरित करते हैं।
pm modi पीएम मोदी defence minister rajnath singh President Draupadi Murmu Atal Bihari Vajpayee
Advertisment
Advertisment