/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/bihar-election-2025-10-12-20-06-53.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीट बंटवारे की घोषणा के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने सीट बंटवारे पर खुशी जताते हुए कहा- यह विजय अभियान की शुभ शुरुआत है... यह शानदार शुरुआत है। हम सब मिलकर पूरी ताकत से लड़ेंगे और एनडीए को बड़ी जीत दिलाएंगे। वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) प्रमुख जीतनराम मांझी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा- हाईकमान का फैसला हमने स्वीकार किया है, लेकिन हमें सिर्फ छह सीटें देकर कम आंका गया है। इसका असर एनडीए पर देखने को मिल सकता है।”
महागठबंधन में भी चल रही सीट बंटवारे की कवायद
दूसरी ओर, बिहार में महागठबंधन भी सीट बंटवारे की अंतिम रूपरेखा तय करने में जुट गया है। सूत्रों के अनुसार, आरजेडी और कांग्रेस के बीच बातचीत जारी है और इस सप्ताह उम्मीदवारों की घोषणा के साथ साझा घोषणा पत्र (जॉइंट मैनिफेस्टो) भी जारी किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव फिलहाल दिल्ली में हैं और सोमवार को महागठबंधन की अहम बैठक संभव है। बता दें कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक दल (NDA) ने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है। भाजपा और JDU दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) – 29 सीटें, राष्ट्र्रीय लोक मोर्चा – 6 सीटें और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) – 6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। भाजपा बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि सभी NDA सहयोगी पार्टियों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण हो गया है। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का स्वागत किया है और बिहार में NDA सरकार फिर से बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
चिराग पासवान बोले- तैयार है बिहार
#WATCH | Patna, Bihar: On the announcement of seat sharing by NDA, JDU leader Rajiv Ranjan Prasad says, "The auspicious beginning of this victory campaign has been made..and this is a splendid start... We will fight together with full strength and register a big victory."… pic.twitter.com/pqzB3dc9V1
— ANI (@ANI) October 12, 2025