Advertisment

Bihar Politics: "खटारा सरकार हटाओ, नया बिहार बनाओ!" - तेजस्वी का नीतीश सरकार पर तीखा हमला

बिहार में विधानसभा चुनाव की दस्तक के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सत्ता की कुर्सी के लिए बयानबाजियों का दौर जारी है, लेकिन इस बार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर ऐसा हमला बोला, जिसने सियासी हलकों में हलचल मचा दी।

author-image
Vibhoo Mishra
BIHAR 002
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, वाईबीएन नेटवर्क। 

बिहार में विधानसभा चुनाव की दस्तक के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सत्ता की कुर्सी के लिए बयानबाजियों का दौर जारी है, लेकिन इस बार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर ऐसा हमला बोला, जिसने सियासी हलकों में हलचल मचा दी। तेजस्वी ने नीतीश कुमार की सरकार को "20 साल पुरानी खटारा सरकार" करार देते हुए इसे जनता के लिए हानिकारक बताया।

ट्वीट से छेड़ा सियासी संग्राम

तेजस्वी यादव ने सुबह-सुबह ट्वीट करते हुए तंज कसा - "बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वह प्रदूषण फैलाती है, तो फिर 20 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी?" तेजस्वी ने नीतीश सरकार को ‘जर्जर, बीमार और थकी हुई’ बताते हुए दावा किया कि इस सरकार ने दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Bihar: "भेज दो तेजस्वी को जेल"....राबड़ी देवी के बयान से चढ़ा सियासी पारा

20 साल में कितना बदला बिहार?

तेजस्वी के इस बयान के बाद सवाल उठने लगे कि वाकई 20 साल में बिहार कितना बदला? उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि "नीतीश सरकार ने बिहार के हर गली-मोहल्ले में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन का धुआं फैला दिया है।"

Advertisment

यह भी पढ़ें: Happy Birthday to Nitish: 74 साल के हुए 'सुशासन बाबू' , PM Modi समेत नेताओं ने दी शुभकामनाएं

"अब बदलाव जरूरी"— तेजस्वी की हुंकार

तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि "अब वक्त आ गया है कि पुरानी, जर्जर और अविश्वसनीय सरकार को हटाकर एक नई सोच, नए जोश और नई दिशा वाली सरकार को लाया जाए।" 

RJD की रणनीति साफ है— युवा, बेरोजगारी और विकास के मुद्दे को लेकर वह इस चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के मूड में है। तेजस्वी ने साफ कर दिया कि बिहार अब "खटारा सरकार" से छुटकारा चाहता है और "नया बिहार" बनाने के लिए तैयार है।

Advertisment
Advertisment