Advertisment

Bihar Politics: तेजस्वी ने खुद को बताया CM चेहरा, राहुल- अखिलेश देखते रह गए

बिहार में इंडिया गठबंधन ने अभी सीएम का चेहरा तय नहीं किया है। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बार- बार सवाल पर राहुल गांधी टाल, यात्रा के आखिरी दिन तेजस्वी ने खुद का चेहरा बताकर सबको चौंका दिया। राहुल और अखिलेश यादव को भी।

author-image
Deepak Gaur
Tejashwi akhilesh and Rahul
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, वाईबीएन न्यूज। बिहार में महागठबंधन की ओर से सीएम का चेहरा कौन होगा, इसे लेकर हालांकि बहुत ज्यादा सोचने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन पिछले दिनों पहले कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय करने वाले पप्पू यादव ने कांग्रेस में भी सीएम चेहरे होने की बात कही और फिर खुद राहुल गांधी से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने भी गोलमोल जबाव दे डाला। हालांकि वोटर अ‌धिकार यात्रा के अंतिम दिन तेजस्वी यादव ने मंच से खुद ही अपने नाम का ऐलान कर दिया। उन्होंने बातों- बातों में नीतीश कुमार को नकली और खुद को ओरिजनल सीएम बताते हुए गठबंधन को चेहरा होने की बात भी कह डाली, राहुल गांधी और अखिलेश यादव उनका मुंह देखते रह गए।

समीकरण तेजस्वी के पक्ष में

हालांकि अभी तक के समीकरणों के अनुसार सबको पता है कि महागठबंधन की ओर से सीएम का चेहरा राजद नेता तेजस्वी यादव ही होंगे, लेकिन वोटर अधिकार यात्रा के जरिए अपनी पार्टी के संकट में आते अस्तित्व को बचाने के लिए न तो राहुल गांधी ने ही इस पर हामी भरी और न ही किसी अन्य नेता ने मुंह खोला, हालांकि सीएम चेहरे को लेकर लालू यादव का परिवार और खुद तेजस्वी मुखर होकर अपना नाम लेते रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी से सीएम के चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर उनके गोलमोल जबाव के बाद अब खुद ही तेजस्वी ने सीएम चेहरे के तौर पर अपने नाम का ऐलान कर दिया है। 

तेजस्वी ने आरा में किया ऐलान- मैं ही ओरिजनल... 

असल में वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव एनडीए पर जमकर हमलावर थे। इस दौरान जनता से संवाद करते हुए तेजस्वी बोले – नीतीश कुमार तो नकलची हैं । नीतीश सरकार उनकी योजनाओं की नकल कर जनता के सामने पेश कर रही है। तेजस्वी आगे आगे चल रहा है और नीतीश सरकार पीछे पीछे। इसी संवाद के दौरान तेजस्वी ने जनता से पूछा कि आपको नकलची सीएम चाहिए या ओरिजनल..., फिर वह बोले अब बिहार की जनता बदलाव चाहती है और वह बिहार में असली विकल्प के रूप में खड़े हैं। अब भले ही राहुल गांधी ने इस सवाल पर गोलमोल जबाव दिया हो , लेकिन आरा की इस जनसभा में तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव के सामने ही ऐलान कर दिया कि महागठबंधन का ओरिजनल सीएम चेहरा वही हैं। हालांकि आईएएनएस के मुताबिक सीएम चेहरे के सवाल पर तेजस्वी की बहन रोहिणी ने बड़ा अजीबो गरीब बयान दिया है। रोहिणी ने कहा- अभी मतदाता अधिकार की लड़ाई चल रही है। अभी किसी के दूल्हा बनने की बात नहीं है, और दूल्हा बनने की बात नहीं है तो सुहागरात की बात कहां से आई।

bihar politics | Tejashwi Yadav | rahul gandhi | Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav rahul gandhi Tejashwi Yadav bihar politics
Advertisment
Advertisment