/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/cvnWZomQQXP1CC3SOhvt.jpg)
मध्य प्रदेश की चर्चित विधायक उषा ठाकुर का एक बयान सुर्खियों में है। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने दावा किया कि उनकी भगवान से सीधी बातचीत है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जो लोग वोट के बदले पैसे-साड़ियां-शराब लेते हैं, वो अगले जन्म में जानवर बनेंगे। विधायक ने कहा कि ऐसे लोग इंसान कहलाने लायक नहीं हैं। उषा ठाकुर का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मेरी भगवान से सीधी बाचतीत- ऊषा ठाकुर
महू से भाजपा विधायक उषा ठाकुर हासलपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में मंच पर भाषण दे रहीं थीं। इस दौरान उन्होंने वोट बेचने वालों पर हमला बोला। ऊषा ठाकुर ने दावा करते हुए कहा, "मेरी भगवान से सीधी बातचीत है, जो ये काम करेगा वो उसका फल भोगेगा।"
"अगले जन्म में बनेंगे जानवर"
उषा ठाकुर ने कहा, "भगवान देख रहे हैं, अपना वोट देते समय अपनी ईमानदारी न खोएं। जो लोग पैसा, साड़ी, गिलास और शराब लेकर तटस्थ हो गए हैं, वे अपनी डायरी में लिख लें कि वे अगले जन्म में ऊंट, भेड़, बकरी, कुत्ते और बिल्ली जरूर बनेंगे। जो लोग लोकतंत्र को बेचेंगे, वे यही बनेंगे, यह लिख लें। मेरी भगवान से सीधी बातचीत है, यकीन मानिए।"
"1000-500 में वोट बेच दे वो इंसान नहीं"
भाजवा विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार की लाड़ली बहना योजना और किसान सम्मान निधि जैसी कई योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी के खाते में हजारों रुपए आते हैं। इतना सब मिलने के बाद भी अगर कोई 1000-500 रुपये लेकर वोट बेच दे, तो वो इंसान कहलाने लायक नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में हम वोट डालने जाते हैं। कोई देखता है क्या आप अकेले होते हैं, और परमात्मा होते हैं और किसी ने कुछ ले भी लिया हो तो अपना इमान मत गंवाओ। वोट बस भाजपा को करें, जो राष्ट्र धर्म की सेवा कर रही है।