Advertisment

'मेरी भगवान से सीधी बातचीत...वे अगले जन्म में ऊंट, भेड़, बकरी, कुत्ते और बिल्ली बनेंगे', BJP MLA का अजीबो गरीब बयान

भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने दावा किया कि उनकी भगवान से सीधी बातचीत है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जो लोग वोट के बदले पैसे-साड़ियां-शराब लेते हैं, वो अगले जन्म में जानवर बनेंगे।

author-image
Pratiksha Parashar
usha Thakur, usha Thakur viral statement
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल, वाईबीएन नेटवर्क। 

Advertisment

मध्य प्रदेश की चर्चित विधायक उषा ठाकुर का एक बयान सुर्खियों में है। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने दावा किया कि उनकी भगवान से सीधी बातचीत है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जो लोग वोट के बदले पैसे-साड़ियां-शराब लेते हैं, वो अगले जन्म में जानवर बनेंगे। विधायक ने कहा कि ऐसे लोग इंसान कहलाने लायक नहीं हैं। उषा ठाकुर का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

मेरी भगवान से सीधी बाचतीत- ऊषा ठाकुर

महू से भाजपा विधायक उषा ठाकुर हासलपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में मंच पर भाषण दे रहीं थीं। इस दौरान उन्होंने वोट बेचने वालों पर हमला बोला। ऊषा ठाकुर ने दावा करते हुए कहा, "मेरी भगवान से सीधी बातचीत है, जो ये काम करेगा वो उसका फल भोगेगा।"

Advertisment

"अगले जन्म में बनेंगे जानवर"

उषा ठाकुर ने कहा, "भगवान देख रहे हैं, अपना वोट देते समय अपनी ईमानदारी न खोएं। जो लोग पैसा, साड़ी, गिलास और शराब लेकर तटस्थ हो गए हैं, वे अपनी डायरी में लिख लें कि वे अगले जन्म में ऊंट, भेड़, बकरी, कुत्ते और बिल्ली जरूर बनेंगे। जो लोग लोकतंत्र को बेचेंगे, वे यही बनेंगे, यह लिख लें। मेरी भगवान से सीधी बातचीत है, यकीन मानिए।"

"1000-500 में वोट बेच दे वो इंसान नहीं"

Advertisment

भाजवा विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार की लाड़ली बहना योजना और किसान सम्मान निधि जैसी कई योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी के खाते में हजारों रुपए आते हैं। इतना सब मिलने के बाद भी अगर कोई 1000-500 रुपये लेकर वोट बेच दे, तो वो इंसान कहलाने लायक नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में हम वोट डालने जाते हैं। कोई देखता है क्या आप अकेले होते हैं, और परमात्मा होते हैं और किसी ने कुछ ले भी लिया हो तो अपना इमान मत गंवाओ। वोट बस भाजपा को करें, जो राष्ट्र धर्म की सेवा कर रही है। 

madhya pradesh bjp politics indore news
Advertisment
Advertisment